Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर चिंगारी लगाने पहुंचे Sonu Sood, विवियन-ईशा पर भारी पड़ गए Karanveer Mehra
बिग बॉस के घर का माहौल धीरे-धीरे बदलता नजर आ रहा है। कंटेस्टेंट के बदले तेवर को देखकर लग रहा है कि फिनाले से पहले उनके गेम में कई तरह के उलटफेर देखने को मिलने वाले हैं। अब लेटेस्ट वीकेंड का वार पर घर में सोनू सूद पहुंचे हैं। अब देखना है उनके आने से बिग बॉस हाउस के तापमान में कितना उछाल आता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में नए साल के जश्न और परिवार वालों के साथ मेल-मिलाप के अब वीकेंड का वार का समय आ गया है। फैमिली वीक में कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने उन्हें दोस्त और दुश्मनों के बीच फर्क करने की सलाह दी थी। उसके बाद से शो देखने वाले उम्मीद कर रहे हैं कि फिनाले से पहले उन्हें घर में नया तांडव देखने को मिलने वाला है।
इस बीच अपनी हालिया फिल्म फतेह की प्रमोशन के लिए सोनू सूद ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है। दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस 18 के मंच पर पहुंचे हैं। सोनू सूद शो के होस्ट सलमान खान के साथ मंच शेयर करते दिखाई दे रहे हैं।
सोनू सूद ने घरवालों को दिया टास्क
शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद घरवालों से बड़े ही प्यार से मिलते हैं। अब एक्टर घर में आए हैं तो बिग बॉस ने भी कंटेस्टेंट के लिए खास इंतजाम तो किए ही होंगे। नए साल के मौके और मजेदार बनाने के लिए एक्टर घरवालों को एक टास्क करने के लिए कहते हैं। इस टास्क में कंटेस्टेंट को एक दूसरे को टैग देने होते हैं।
Photo Credit- Instagram
इसके लिए सबसे पहले करणवीर मेहरा सामने आते हैं और ईशा सिंह को परछाई में रहने का टैग देते हैं। वो कहते हैं कि ईशा पर अभी अविनाश परछाई दिख रही है। इस पर ईशा पलटवार करते हुए कहती हैं कि दोस्ती को परछाई का नाम दे रहे हैं तो आपका और चुम का भी वैसा ही रिश्ता है। जवाब देते हुए करण कहते हैं कि अविनाश के बिना ईशा की कोई गेम नहीं है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Chum Darang बन सकती हैं Bigg Boss 18 की विनर? इन 4 कारणों को जानकर बोलेंगे-ट्रॉफी करती हैं डिजर्व
View this post on Instagram
विवियन पर भारी पड़े करणवीर मेहरा
इसके बाद टास्क के लिए विवियन सामने आते हैं और फुटेज की भूख का टैग करणवीर मेहरा को देते हैं। टैग देते हुए वो करण को कहते हैं, 'इस घर में एक ही इंसान है, जिसे जहां नहीं भी बोलना होता है वो बोलता है। जहां लेना-देना नहीं वहां घुसना है। पोक करना है। वो करण हैं।' विवियन को करारा जवाब देते हुए करणवीर कहते हैं कि ये घर मेरा है और मैं यहां का करणवीर मेहरा हूं। यहां जो भी मुद्दे हो रहे हैं वो मेरे हैं।
Photo Credit- Instagram
आगे विवियन कहते हैं कि करण चाहता है कि वो उनके साथ भिड़े। दोनों की भिड़ंत को देखकर लग रहा है कि फैमिली वीक का घरवालों पर जबरदस्त असर हुआ है।
काम्या पंजाबी ने विवियन के गेम को बताया था ठंडा
इससे पहले एक प्रोमो में काम्या पंजाबी को विवियन को फटकार लगाते हुए देखा गया था। उन्होंने सलमान खान के साथ मिलकर खूब लगाई थी। काम्या ने कहा था कि विवियन को ट्रैक पर लाने के लिए बीवी की जरूरत पड़ी थी। हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्ट्रेस को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया था। बता दें कि इस हफ्ते कशिश कपूर घर से बेघर होने वाली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।