Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: वीकेंड का वार पर चिंगारी लगाने पहुंचे Sonu Sood, विवियन-ईशा पर भारी पड़ गए Karanveer Mehra

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 05 Jan 2025 02:35 PM (IST)

    बिग बॉस के घर का माहौल धीरे-धीरे बदलता नजर आ रहा है। कंटेस्टेंट के बदले तेवर को देखकर लग रहा है कि फिनाले से पहले उनके गेम में कई तरह के उलटफेर देखने को मिलने वाले हैं। अब लेटेस्ट वीकेंड का वार पर घर में सोनू सूद पहुंचे हैं। अब देखना है उनके आने से बिग बॉस हाउस के तापमान में कितना उछाल आता है।

    Hero Image
    सोनू सूद ने कंटेस्टेंट के गेम में लगाई चिंगारी (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18:  सलमान खान के शो में नए साल के जश्न और परिवार वालों के साथ मेल-मिलाप के अब वीकेंड का वार का समय आ गया है। फैमिली वीक में कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने उन्हें दोस्त और दुश्मनों के बीच फर्क करने की सलाह दी थी। उसके बाद से शो देखने वाले उम्मीद कर रहे हैं कि फिनाले से पहले उन्हें घर में नया तांडव देखने को मिलने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अपनी हालिया फिल्म फतेह की प्रमोशन के लिए सोनू सूद ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है। दरअसल शो के लेटेस्ट एपिसोड में सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस 18 के मंच पर पहुंचे हैं। सोनू सूद शो के होस्ट सलमान खान के साथ मंच शेयर करते दिखाई दे रहे हैं।

    सोनू सूद ने घरवालों को दिया टास्क

    शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद घरवालों से बड़े ही प्यार से मिलते हैं। अब एक्टर घर में आए हैं तो बिग बॉस ने भी कंटेस्टेंट के लिए खास इंतजाम तो किए ही होंगे। नए साल के मौके और मजेदार बनाने के लिए एक्टर घरवालों को एक टास्क करने के लिए कहते हैं। इस टास्क में कंटेस्टेंट को एक दूसरे को टैग देने होते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    इसके लिए सबसे पहले करणवीर मेहरा सामने आते हैं और ईशा सिंह को परछाई में रहने का टैग देते हैं। वो कहते हैं कि ईशा पर अभी अविनाश परछाई दिख रही है। इस पर ईशा पलटवार करते हुए कहती हैं कि दोस्ती को परछाई का नाम दे रहे हैं तो आपका और चुम का भी वैसा ही रिश्ता है। जवाब देते हुए करण कहते हैं कि अविनाश के बिना ईशा की कोई गेम नहीं है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Chum Darang बन सकती हैं Bigg Boss 18 की विनर? इन 4 कारणों को जानकर बोलेंगे-ट्रॉफी करती हैं डिजर्व

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    विवियन पर भारी पड़े करणवीर मेहरा

    इसके बाद टास्क के लिए विवियन सामने आते हैं और फुटेज की भूख का टैग करणवीर मेहरा को देते हैं। टैग देते हुए वो करण को कहते हैं, 'इस घर में एक ही इंसान है, जिसे जहां नहीं भी बोलना होता है वो बोलता है। जहां लेना-देना नहीं वहां घुसना है। पोक करना है। वो करण हैं।' विवियन को करारा जवाब देते हुए करणवीर कहते हैं कि ये घर मेरा है और मैं यहां का करणवीर मेहरा हूं। यहां जो भी मुद्दे हो रहे हैं वो मेरे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    आगे विवियन कहते हैं कि करण चाहता है कि वो उनके साथ भिड़े। दोनों की भिड़ंत को देखकर लग रहा है कि फैमिली वीक का घरवालों पर जबरदस्त असर हुआ है।

    काम्या पंजाबी ने विवियन के गेम को बताया था ठंडा

    इससे पहले एक प्रोमो में काम्या पंजाबी को विवियन को फटकार लगाते हुए देखा गया था। उन्होंने सलमान खान के साथ मिलकर खूब लगाई थी। काम्या ने कहा था कि विवियन को ट्रैक पर लाने के लिए बीवी की जरूरत पड़ी थी। हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्ट्रेस को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया था। बता दें कि इस हफ्ते कशिश कपूर घर से बेघर होने वाली हैं। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: 'पागल औरत,' Vivian Dsena से पंगा लेना Ex कंटेस्टेंट को पड़ा भारी, ट्रोर्ल्स ने निकाल दी हेकड़ी

    comedy show banner
    comedy show banner