Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bigg Boss 18: 'पागल औरत,' Vivian Dsena से पंगा लेना Ex कंटेस्टेंट को पड़ा भारी, ट्रोर्ल्स ने निकाल दी हेकड़ी

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 02:06 PM (IST)

    Bigg Boss 18 Show टीवी का कंट्रोवर्सी शो बिग बॉस 18 इस वक्त वीकेंड का वार को लेकर चर्चा में बना हुआ है। सलमान खान के शो के इस सीजन मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से हाल ही में एक एक्स कंटेस्टेंट भिड़ गई थीं। जिसको लेकर अब फैंस में गुस्सा है और वे उन्हें जमकर ट्रोर्ल कर रहे हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट विवियन डीसेना (Photo Credit- Jio Cinema)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो के तौर पर इस वक्त सलमान खान के बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। जिसका मुख्य कारण बिग बॉस के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना (Vivian Dsena) हैं। एक फेमस टीवी एक्टर के तौर पर उन्होंने इस सीजन शानदार खेल दिखाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन जैसे-जैसे बिग बॉस 18 का फिनाले नजदीक आ रहा है, विवियन की गाड़ी पटरी से उतरी दिख रही है। जिसको लेकर हाल ही में वीकेंड का वार में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने विवियन डीसेना का लताड़ा है। लेकिन अब उन पर ये दांव उल्टा बढ़ गया है और सोशल मीडिया पर इस फीमेल कंटेस्टेंट को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

    विवियन को मिला फैंस का साथ

    शनिवार को सलमान खान (Salman Khan) की अगुवाई में बिग बॉस सीजन 18 का एक और वीकेंड का वार (Weeknd Ka Vaar) शुरू हुआ। इस दौरान बिग बॉस सीजन 7 में नजर आने वालीं एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) भी मौजूद रहीं। उन्होंने विवियन डीसेना के गेम प्लान को लेकर अपनी भड़ास निकाली और खूब खरी-खोटी सुनाईं। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: टास्क में Eisha Singh की जुबां पर आया शालीन का नाम, Karanveer ने अविनाश को लेकर साध दिया निशाना

    फोटो क्रेडिट- जियो सिनेमा

    इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर एक बड़ा तबका काम्या के खिलाफ आ गया है और उन्होंने अभिनेत्री को जमकर ट्रोल किया है।

    एक यूजर ने जियो सिनेमा के इस प्रोमो वीडियो पर कमेंट कर काम्या पंजाबी को पागल औरत लिखा है। दूसरे यूजर ने लिखा है- फालूत में विवियन को टारगेट करना बंद दो। 

    इस तरह से तमाम लोग विवियन के समर्थन में आगे आए हैं और काम्या को खूब सुना रहे हैं। इससे पहले बिग बॉस 9 के विनर रहे प्रिंस नेरूला ने भी काम्या के इस व्यवहार पर आपत्ति जताई है और विवियन डीसेना को टारगेट करने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। जिसके चलते वह काम्या पंजाबी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। 

    बिग बॉस 18 से ये कंटेस्टेंट हुआ बाहर

    सलमान खान का रियलिटी शो जल्द ही फिनाले वीक में एंट्री लेता हुआ नजर आएगा। लेकिन इससे पहले बिग बॉस के घर से कशिश कपूर का पत्ता कट हो गया और ये शो जीतने का उनका सपना टूट गया है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    बता दें कि बॉस बॉस के इस सीजन की शुरुआत करीब 17 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी। जिसमें से अब कशिश के बाहर जाने के बाद 9 कंटेस्टेंट फिनाले की रेस से लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे। 

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: ट्रॉफी के इतने करीब आकर Karanveer Mehra ने बिगाड़ लिया गेम? फैंस को खल गई ये बात