Bigg Boss 18: टास्क में Eisha Singh की जुबां पर आया शालीन का नाम, Karanveer ने अविनाश को लेकर साध दिया निशाना
सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स से मुश्किल टास्क अक्सर करवाते हैं। अपकमिंग एपिसोड में भी वह घरवालों को एक टास्क देंगे। इस टास्क के दौरान अचानक कुछ ऐसा होता है कि ईशा सिंह (Eisha Singh) की जुबां पर शालीन का नाम आ जाता है। इसके बाद करणवीर भी खुद को मजेदार टिप्पणी करने से रोक नहीं पाते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की दुनिया का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 फिनाले (Bigg Boss 18 Finale) के बेहद करीब पहुंच चुका है। ट्रॉफी के इतने पास से कुछ कंटेस्टेंट्स का सफर शो में खत्म हो रहा है। वहीं, कुछ प्रतियोगियों की पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे भी देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस लवर्स की नजरें हमेशा वीकेंड का वार एपिसोड पर रहती है। सलमान आने वाले एपिसोड में घरवालों से एक मुश्किल टास्क करवाते नजर आएंगे। इससे जुड़ा प्रोमो भी मेकर्स ने जारी कर दिया है।
शो के होस्ट सलमान ने कंटेस्टेंट्स को बुल राइडिंग का टास्क दिया है। बुल पर बैठकर कुछ प्रतियोगियों ने सलमान की बात को स्वीकार भी कर लिया। यह बात ईशा सिंह (Eisha Singh) पर भी लागू होती है। दरअसल, उन्होंने भी टास्क के दौरान ऐसी बात पर हामी भर दी है, जिससे उन्होंने खारिज कर दिया था।
ईशा की जुबां पर आया शालीन का नाम
कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोमो वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें बुल राइडिंग करते हुए ईशा नजर आती हैं। सलमान ने सवाल किया, क्या ईशा का स्वभाव शालीन है? एक्ट्रेस ने पहले मना कर दिया। फिर अचानक बुल राइड की स्पीड बढ़ा दी गई तो ईशा सिंह ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा, हां मेरा स्वभाव शालीन है। उनका रिएक्शन सुनने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स हंसते हुए नजर आए।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Chum Darang की मां को देखकर उड़े Karanveer Mehra के तोते, बीबी हाउस के इस कोने में छुपे
करणवीर मेहरा ने अविनाश के नाम से किया कमेंट
सलमान के सवाल पूछने के बाद करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने भी मजेदार प्रतिक्रिया दी। एक्टर ने पहले कहा, ईशा का स्वभाव शालीन होना तो चाहिए, लेकिन नहीं है। जब ईशा ने सलमान की बात को कबूल लिया तो करण ने भी मजाकिया अंदाज में टिप्पणी की। करणवीर ने कहा, हम नहीं मानते क्योंकि ईशा का स्वभाव अविनाश है। शिल्पा समेत घरवाले बाकी कंटेस्टेंट्स भी इस दौरान खुलकर हंसते हुए नजर आए।
Photo Credit- Instagram
शालीन भनोट के साथ जुड़ रहा ईशा का नाम
ईशा सिंह का नाम बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट और उनके को-स्टार शालीन भनोट के साथ जुड़ रहा है। सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में इशारों-इशारों में शालीन का नाम लेते हुए एक्ट्रेस से सवाल किया था। इसके बाद यूजर्स ने मान लिया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, हाल ही में शालीन भनोट ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अफेयर की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, 'मेरे बारे में आप कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन किसी लड़की के कैरेक्टर पर सवाल खड़ा करना सही नहीं है। ये बात मुझे बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। प्लीज आप ऐसा करना बंद कर दें।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।