Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chum Darang बन सकती हैं Bigg Boss 18 की विनर? इन 4 कारणों को जानकर बोलेंगे-ट्रॉफी करती हैं डिजर्व

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 04 Jan 2025 04:08 PM (IST)

    बिग बॉस के घर में इस वक्त काफी होलसम मोमेंट देखने को मिल रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट के घरवाले घर में पहुंचे हुए हैं जिन्हे देखकर प्लेयर्स काफी इमोशनल हो रहे हैं। सीजन 18 फिनाले के काफी करीब पहुंच चुका है और कंटेस्टेंट के गेम में काफी नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आज हम आपको इस सीजन की सबसे मजबूत फीमेल सदस्य की बारे में बताने वाले हैं।

    Hero Image
    चुम दरांग को मजबूत प्लेयर बनाती हैं ये बातें (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: बिग बॉस सीजन 18 की शुरूआत काफी धमाकेदार हुई थी। इस बार शो की थीम भी काफी खास रखी गई थी। शुरुआत में होस्ट सलमान खान ने द्वारा हमने देखा था कि विवियन डीसेना और एलिस कौशिक को गेम के 2 टॉप दावेदार बताया गया था। हालांकि, ऐलिस काफी पहले ही घर से बेघर हो गईं और विवियन दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने के लिए मेहनत कर रहे हैं। वहीं अगर इस सीजन की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटैंडर की बात की जाए तो वो चुम दरांग ही हैं जो हर एपिसोड के साथ फैंस का दिल जीतते हुए आगे बढ़ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए बताते हैं कैसे चुम चाहत, ईशा, शिल्पा शिरोडकर, कशिश कपूर और श्रुतिका से ज्यादा मजबूत कंटेस्टेंट क्यों और कैसे है.....

    हर टास्क में रहती हैं आगे

    चुम दरांग ने पहले दिन से घर के हर काम में लगातार  अपना योगदान दिया है। वो बहानेबाजी और झगड़े से बचते हुए हर टास्क और ड्यूटी के लिए खुलकर सामने आती हैं। ईशा सिंह और चाहत पांडे से अलग जिन्हें अक्सर घर के कामों में ड्रामा करते देखा जाता है, वहीं चुम अपने दृढ़ संकल्प के साथ सामने आती हैं। यही खासियत उन्हें बाकी फीमेल कंटेस्टेंट से अलग करती है।

    ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे की बेस्ट फ्रेंड Aditya Roy Kapoor संग पर्दे पर करेंगी रोमांस, 2025 में इन जोड़ियों के प्यार में गिरेंगे फैंस?

    बिग बॉस ने हाल ही में एक टास्क डिजाइन किया था जिसमें कंटेस्टेंट को उस हफ्ते के नॉमिनेटेड सदस्यों की फोटो को लेकर भागना था और घर के टाइम गॉड को सौंपना था। जहां हमने देखा कि ईशा सिंह और कशिश कपूर जैसे लोगों ने चोट को लेकर बहाने बनाए ये कारण दिए तो वहीं चुम ने अपनी फुल स्पीड से सबको हैरान कर दिया।

    आखिर में उन्होंने अपने दोस्त करणवीर मेहरा को नॉमिनेशन से बचा लिया। सिर्फ यही नहीं चुम को पेंटिंग टास्क और राशन को लेकर आईं चुनौतियों में लगातार एक मजबूत और भरोसेमंद कंटैंडर के रूप में बाहर आते देखा गया है।

    गहरे और सच्चे रिश्ते बनाना

    टास्क को पूरा करने के अलावा को चुम को गहरे रिश्ते बनाते भी देखा गया है। पहले दिन से चुम का करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका अर्जुन के साथ करीबी रिश्ता देखा गया है। अपने दोस्तों के लिए वो काफी ईमानदार रहती हैं।

    उन्हें लगातार दोस्तों के लिए स्टैंड लेते देखा गया है, जैसे जब श्रुतिका ने एक टास्क के दौरान उन्हें कम रेटिंग दी थी फिर भी उन्होंने दिग्विजय का बचाव किया था या जब उन्होंने करणवीर को निशाना बनाने के लिए अविनाश मिश्रा को चुप कराया था। यहां तक कि अविनाश और ईशा जो उनके अगेंस्ट दिखते हैं, उन्होंने भी चुम के रिश्तों की ताकत को माना है।

    क्लौरिटी और मजबूत राय

    चुम का स्पष्ट और निर्णायक दृष्टिकोण पहले सप्ताह से ही स्पष्ट है। जब शहजादा धामी ने उनकी पहचान के बारे में अनुचित टिप्पणी की, तो उन्होंने शालीनता और ताकत के साथ जवाब दिया, और घर के सदस्यों और दर्शकों से समान रूप से प्रशंसा अर्जित की। सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के लिए भी उनकी सराहना की।

    Photo Credit- Instagram

    दर्शकों को लगती हैं एंटरटेनिंग

    चुम गेम खेलने के साथ एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखती हैं। अपनी बातचीत में उन्हें अक्सर मस्ती करते भी देखा जाता है। उनके बात करने का अंदाज घर के लोगों के साथ बाहर की ऑडियंस को भी खूब पसंद आता है। टपोरी स्लैंग में शिल्पा के साथ हुई बात से लेकर करणवीर को डराने तक, चुम की हल्की-फुल्की कोशिशों उन्हें दर्शकों का पसंदीदा बना दिया है।

    यहां तक की खुद सलमान ने भी चुम को बेवजह का ड्रामा किए बिना दर्शकों का  मनोरंजन करने की उनकी क्षमता की सराहना की थी। हर एपिसोड के साथ वो अपने गेम में बदलाव लेकर आ रही हैं जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। ऑडियंस की राय में वो बिग बॉस 18 की सबसे स्ट्ऱॉन्ग प्रतियोगियों में मानी जा रही हैं।

    ये भी पढ़ें- Vivian Dsena पर राशन-पानी लेकर चढ़ गए Salman Khan, काम्या पंजाबी को भी नहीं आया तरस, बोलीं- तुम्हारी पत्नी को...

    comedy show banner
    comedy show banner