Fateh Twitter Review: लोगों के दिल ‘फतेह’ करने निकले Sonu Sood, जनता ने अनाउंस किया रिजल्ट
सोनू सूद (Sonu Sood) बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म लेकर आ चुके हैं। फतेह आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल की भूमिका में हैं। मूवी को देखने के बाद दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया (Fateh Movie Review) भी देनी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं कि सोनू सूद का एक्शन से भरपूर अवतार लोगों को कितना पसंद आया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोनू सूद (Sonu Sood) की मोस्ट अवेटेड फिल्म फतेह (Fateh Movie) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसके जरिए उन्होंने बतौर डायरेक्टर करियर की शुरुआत की है। मूवी के दो दमदार ट्रेलर में सोनू सूद को मार-काट करते हुए देखा गया। अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है और वह फतेह मूवी को देखने के लिए थिएटर्स में जा रहे हैं। ओपनिंग डे पर मेकर्स ने फिल्म को केवल 99 रुपये में देखने का शानदार मौका दर्शकों को दिया। आइए अब जानते हैं कि लोगों को फतेह का एक्शन कैसा लगा।
फतेह मूवी को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी शुरुआत मिल सकती है। फिलहाल तक सोनू सूद फिल्म के जरिए लोगों को थिएटर्स तक लाने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं।
दर्शकों को पसंद आया फिल्म का एक्शन
किसी भी बॉलीवुड फिल्म की तुलना हॉलीवुड से करना एक बड़ी बात होती है। एक यूजर ने फिल्म के एक्शन की तारीफ करते हुए लिखा, 'अगर आपको हॉलीवुड स्टाइल का एक्शन पसंद है, तो फतेह आपके लिए है।'
If you love Hollywood-style action, Fateh is the answer. I watched the film, and the action goes far beyond anything we've seen in Bollywood. Sonu Sood, already a good actor, has now made his place as a great action star and director. The film has mass appeal, with stellar… pic.twitter.com/m4kQqJLSdN
— Sonali Naik (@oneanonlysonali) January 10, 2025
सोनू सूद को बताया बेस्ट एक्टर
एक यूजर ने सोनू सूद की फिल्म की तारीफ करते हुए उन्हें बेस्ट एक्शन हीरो बता दिया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'मनोरंजन के लिए जाना है तो फतेह देखने जाएं।' एक यूजर ने यह भी कहा, 'सोनू सूद की फिल्म एक्शन के मामले में किल से आगे निकल जाती है, लेकिन मार्को से नहीं। जबकि कहानी मार्को से बेहतर है और एक्शन किल से।'
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के इस कंटेस्टेंट की हुई 'फतेह' Sonu Sood की मूवी में दमदार एक्शन करते आएंगे नजर
#FatehReview: #Fateh is high on action and most of the time brutal. It surpasses #Kill in terms of action but not #Marco, while the story is better than Marco, but not Kill. It's a decent mix of action, a message on cybersecurity, patriotism and dialogues, but lacks finesse in… pic.twitter.com/UPDEwkpR0t
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) January 10, 2025
फतेह के जरिए सोनू सूद ने बतौर डायरेक्टर करियर की शुरुआत की है। एक यूजर ने बताया कि निर्देशक के हिसाब से भी फिल्म को शानदार माना जा सकता है। ज्यादातर यूजर्स से फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि कहानी को और ज्यादा रोचक बनाया जा सकता था।
Sonu Sood shines in his directorial debut with Fateh! . From high-octane action to engaging direction, it’s a refreshing take on the genre. Jacqueline Fernandez and the cast deliver brilliance. Don’t miss this action-packed masterpiece! #Fateh ⭐⭐⭐✨ (3.5/5) pic.twitter.com/Y03rRaDIyr
— Rajasekar (@sekartweets) January 10, 2025
सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म की टिकट की कीमत 99 रुपये रखने की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में मूवी का कैसा प्रदर्शन रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।