Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fateh Twitter Review: लोगों के दिल ‘फतेह’ करने निकले Sonu Sood, जनता ने अनाउंस किया रिजल्ट

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 01:19 PM (IST)

    सोनू सूद (Sonu Sood) बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म लेकर आ चुके हैं। फतेह आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल की भूमिका में हैं। मूवी को देखने के बाद दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया (Fateh Movie Review) भी देनी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं कि सोनू सूद का एक्शन से भरपूर अवतार लोगों को कितना पसंद आया।

    Hero Image
    सोनू सूद की फतेह को देखकर दर्शक दे रहे हैं रिस्पॉन्स (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोनू सूद (Sonu Sood) की मोस्ट अवेटेड फिल्म फतेह (Fateh Movie) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इसके जरिए उन्होंने बतौर डायरेक्टर करियर की शुरुआत की है। मूवी के दो दमदार ट्रेलर में सोनू सूद को मार-काट करते हुए देखा गया। अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है और वह फतेह मूवी को देखने के लिए थिएटर्स में जा रहे हैं। ओपनिंग डे पर मेकर्स ने फिल्म को केवल 99 रुपये में देखने का शानदार मौका दर्शकों को दिया। आइए अब जानते हैं कि लोगों को फतेह का एक्शन कैसा लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेह मूवी को बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी शुरुआत मिल सकती है। फिलहाल तक सोनू सूद फिल्म के जरिए लोगों को थिएटर्स तक लाने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं। 

    दर्शकों को पसंद आया फिल्म का एक्शन 

    किसी भी बॉलीवुड फिल्म की तुलना हॉलीवुड से करना एक बड़ी बात होती है। एक यूजर ने फिल्म के एक्शन की तारीफ करते हुए लिखा, 'अगर आपको हॉलीवुड स्टाइल का एक्शन पसंद है, तो फतेह आपके लिए है।'

    सोनू सूद को बताया बेस्ट एक्टर

    एक यूजर ने सोनू सूद की फिल्म की तारीफ करते हुए उन्हें बेस्ट एक्शन हीरो बता दिया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'मनोरंजन के लिए जाना है तो फतेह देखने जाएं।' एक यूजर ने यह भी कहा, 'सोनू सूद की फिल्म एक्शन के मामले में किल से आगे निकल जाती है, लेकिन मार्को से नहीं। जबकि कहानी मार्को से बेहतर है और एक्शन किल से।'  

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के इस कंटेस्टेंट की हुई 'फतेह' Sonu Sood की मूवी में दमदार एक्शन करते आएंगे नजर

    फतेह के जरिए सोनू सूद ने बतौर डायरेक्टर करियर की शुरुआत की है। एक यूजर ने बताया कि निर्देशक के हिसाब से भी फिल्म को शानदार माना जा सकता है। ज्यादातर यूजर्स से फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि कहानी को और ज्यादा रोचक बनाया जा सकता था।

    सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म की टिकट की कीमत 99 रुपये रखने की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में मूवी का कैसा प्रदर्शन रहता है।

    ये भी पढ़ें- Fateh Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस को फतेह करेंगे Sonu Sood? ओपनिंग डे पर इतने करोड़ से खुलेगा खाता