Fateh Box Office Collection: स्काई फोर्स-देवा के बीच चुपके से फतेह ने मार ली बाजी, 3 हफ्ते में किया इतना बिजनेस
सोनू सूद की हालिया रिलीज फिल्म फतेह (Fateh) शुरू-शुरू में बहुत फींकी साबित हुई लेकिन अब फिल्म के कारोबार में उछाल आया है। भारत ही नहीं बल्कि ओवरसीज में भी सोनू सूद की फिल्म ने जबरदस्त कारोबार किया है। इस फिल्म में सोनू सूद ने लीड रोल निभाने के साथ निर्देशन में डेब्यू भी किया है। फिल्म ने तीन हफ्ते में कितना कमाया जानिए यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 का आगाज कई बड़ी फिल्मों से हुआ। स्काई फोर्स, देवा और इमरजेंसी समेत कई बॉलीवुड और साउथ फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं और इन्होंने अच्छा खासा कारोबार किया। मगर कुछ फिल्में कहीं खो सी गईं। इनमें से एक सोनू सूद की फतेह (Fateh) भी था।
एक्शन से भरपूर फिल्म फतेह को लेकर ज्यादा प्रमोशन नहीं किया गया, ना ही फिल्म रिलीज से पहले और ना ही सिनेमाघरों में आने के बाद। शुरू में चंद करोड़ रुपये का कारोबार करने के बाद फतेह ने अब कितना कारोबार किया है, इसका डाटा मेकर्स ने शेयर किया है। साथ ही इस फिल्म को स्लीपर हिट बताया है।
फतेह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फतेह भले ही पहले हफ्ते में ज्यादा कारोबार न कर पाई हो लेकिन समय के साथ फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी आई है। सोनू सूद स्टारर फिल्म ने तीन हफ्ते में विदेशों में करोड़ों छाप लिए हैं और भारत में भी कारोबार करोड़ों में हुआ है। जी स्टूडियो ने बीते दिन फतेह के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है। 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फतेह ने पहले दिन मात्र ढाई करोड़ रुपये से खाता खोला था।
यह भी पढ़ें- पहले छीना रोल और फिर आइटम सॉन्ग पर किया कब्जा... Salman Khan को लेकर Sonu Sood ने किए बड़े खुलासे
फतेह बनी स्लीपर हिट!
अब तीन हफ्तों में कारोबर 26 करोड़ के ऊपर पहुंच गया है। सोनू सूद स्टारर फतेह के मेकर्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फतेह का वर्ल्डवाइड कलेक्शन का डाटा शेयर किया है। मेकर्स के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्तों में फतेह ने 26.86 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है, जबकि ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन 3.21 करोड़ रहा। लाइफटाइम कलेक्शन 30.07 करोड़ रुपये है।
मेकर्स ने फतेह मूवी को स्लीपर हिट डिक्लेयर किया है। स्लीपर हिट उन फिल्मों को कहा जाता है जो बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिनों में असफल रहती हैं और उनके कारोबार में धीरे-धीरे उछाल आता है। मेकर्स का कहना है कि फतेह ने तीन हफ्तों में सफलता हासिल की है।
फतेह की कास्ट
फतेह में लीड रोल सोनू सूद ने निभाया है और अपना निर्देशन डेब्यू भी किया है। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में जैकलीन फर्नांडिज, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और शिवज्योति राजपूत लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर की है जो एक महिला की रक्षा करने के लिए कोई भी खतरा मोल लेने के लिए तैयार रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।