Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले छीना रोल और फिर आइटम सॉन्ग पर किया कब्जा... Salman Khan को लेकर Sonu Sood ने किए बड़े खुलासे

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 03:09 PM (IST)

    लेटेस्ट फिल्म फतेह (Fateh) से बॉलीवुड पर धमाल मचाने वाले अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने हाल ही में फिल्म दबंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस फिल्म में अभिनेता ने खलनायक छेदी सिंह का किरदार निभाया था। फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा थे। फिल्म को लेकर सोनू सूद ने क्या कहा है जानिए यहां।

    Hero Image
    सोनू सूद ने दबंग फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा । फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। युवा, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर और अशोक जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके सोनू सूद (Sonu Sood) ने बड़े पर्दे पर अपनी अलग-अलग भूमिका से दर्शकों को इंप्रेस किया है। हालांकि, फिल्म दबंग (Dabangg) में उनका कैरेक्टर छेदी सिंह क्लासिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेह में वॉयलेंस दिखा रहे सोनू सूद ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया, लेकिन छेदी सिंह के कैरेक्टर में उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया। अरबाज खान और अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान ने चुलबुल पांडे का किरदार निभाया था। यह कैरेक्टर आइकॉनिक बन गया। मगर क्या आपको पता है कि इस रोल के लिए सल्लू मियां पहली पसंद नहीं थे, बल्कि सोनू सूद को ध्यान में रखकर मूवी बनाया गया था।

    सोनू सूद बनने वाले थे चुलबुल पांडे

    सोनू सूद ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि डायरेक्टर ने पहले उन्हें चुलबुल पांडे का रोल दिया था। अभिनेता ने कहा, "अभिनव कश्यप पहले मणिरत्नम के असिस्टेंट थे। वे मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं चुलबुल नाम से एक कॉप स्टोरी लिख रहा हूं, हम दोनों साथ में मिलकर काम करेंगे। मैं भी एक्साइटेड था और मैंने उनसे कहा कि हम साथ मिलकर काम करेंगे।"

    Dabangg

    Salman Khan and Sonu Sood in Dabangg - IMDb

    सोनू सूद ने आगे कहा, "जब यह हुआ, अरबाज ने कहा कि सलमान फिल्म करना चाहते हैं। उन्होंने फिल्मिस्तान में उन्हें फिल्म सुनाई और सलमान को चुलबुल पांडे शब्द बहुत पसंद आया। तो एक दिन अभिनव को 'हां' कहते हुए एक मैसेज मिला। तब पता चला कि यह सलमान का नंबर था और उन्होंने भूमिका के लिए हां कह दिया है।"

    यह भी पढ़ें- 'ड्रिंक में मिलाकर...'Salman Khan ने की थी Sonu Sood को शराब पिलाने की कोशिश? फतेह एक्टर ने अब खोला राज

    सोनू सूद ने ठुकराया था छेदी सिंह का रोल

    जब चुलबुल पांडे का रोल सलमान खान को दे दिया गया तो अभिनव कश्यप ने सोनू सूद को छेदी सिंह का रोल ऑफर किया। मगर अभिनेता ने यह किरदार निभाने से साफ इनकार कर दिया। कई लोगों को अभिनेता ने मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने क्योंकि वह किरदार को समझ नहीं पा रहे थे। बाद में अभिनेता ने बताया कि अगर वे रोल को ट्विस्ट करेंगे तभी वह काम करेंगे। साथ ही उन्होंने अपने ऊपर फिल्माए जाने वाले एक आइटम सॉन्ग की भी डिमांड की। 

    Sonu Sood

    Sonu Sood in Dabangg - IMDb

    सलमान ने छीना था आइटम सॉन्ग?

    सोनू सूद ने कहा, "अभिनव एक अच्छी और एक बुरी खबर लेकर आए। एक सीन के बारे में अच्छी खबर और सलमान द्वारा गाने को लेने के बारे में बुरी खबर। मैंने कहा, 'यह मेरा गाना है, वह इस तरह बीच में कैसे आ सकते हैं'। उन्होंने कहा कि वह इसे रेड सीन के जरिए फिल्माया जाएगा। मैंने उनसे कहा कि यह गलत है, मेरे पास सिर्फ एक गाना था लेकिन आखिरकार जो हुआ, वह अच्छा हुआ। लोगों को आज भी वह गाना याद है।"

    यह भी पढ़ें- 'हम तुम में इतने छेद करेंगे...' इस खलनायक की कलम से निकला था Salman Khan की 'दबंग' ये आइकॉनिक डायलॉग