Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'एक ही दिल कितनी बार जीतेंगे', Sonu Sood ने Fateh की रिलीज से पहले किया बड़ा एलान

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 15 Dec 2024 03:31 PM (IST)

    सोनू सूद आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता ने अभिनय से लेकर कोरोना के दौरान लाखों लोगों की मदद से हर किसी का दिल जीत लिया था। इन दिनों वो अपनी नई फिल्म फतेह की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच फिल्म को लेकर उन्होंने एक बड़ा अनाउंसमेंट कर दी है जिसे सुनकर किसी की भी दिल खुश हो जाएगा।

    Hero Image
    सोनू सूद ने किया बड़ा एलान (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनय की दुनिया में जादू चलाने के बाद सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म फतेह (Fateh) से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। एक्टर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। टीजर में अभिनेता जमकर मार-धाड़ करते हुए लोगों के दिलों में दहशत फैलाते दिखे थे। फैंस के बीच फतेह को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेह की कलेक्शन को करेंगे डोनेट

    एएनआई से बात करते हुए सोनू ने कहा, 'लोगों को देखकर बहुत अच्छा लगता है सुबह-सुबह ऐसे फिट लोगों को देखकर। आप उनके बीच एक्साइटमेंट देख सकते हैं। इतने सारे लोगों को दौड़ते हुए देखकर काफी प्राउड फील होता है। आपको उनके साथ दौड़ने का मन करता है।' साथ ही अभिनेता ने बताया कि आने वाली एक्शन फिल्म फतेह के कलेक्शन को वो वृद्धाश्रम और अनाथालयों को दान करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म पर बात करते हुए पर सोनू बोले, 'फतेह साइबर क्राइम पर बेस्ड है। जहां लोग हर दिन साइबर धोखाधड़ी का सामना करते हैं। इसलिए यह उस पर एक एक्शन फिल्म है। यह लोगों को साइबर क्राइम से सुरक्षित रहने के बारे में जागरूक करेगी। फतेह देश के लोगों के लिए बनाई गई फिल्म है। हम फिल्म के कलेक्शन को वृद्धाश्रम और अनाथालयों में भेजने की कोशिश करेंगे।'

    ये भी पढ़ें- Fateh Teaser OUT: बेरहम बनकर खून-खराबे पर उतरा 'फतेह', सोनू सूद को देख लोगों को आई John Wick की याद

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    बात करें सोनू सूद स्टारर फिल्म फतेह की रिलीज डेट की तो इससे पहले ही पर्दा उठ चुका है। अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर रिवील किया गया था कि मूवी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन सोनू सूद ने किया है। उन्होंने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फतेह में जैकलीन फर्नांडिस उनकी ऑनस्क्रीन लेडी लव बनीं हुई हैं।

    अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर एक्टर ने कहा थी ये बात

    इस वक्त पूरे देश में अल्लू अर्जुन 'टॉक ऑफ द टाउन' बने हुए हैं। शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान महिला की मौत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, हालांकि उन्हें तुरंत अंतरिम जमानत मिल गई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

    इस पूरे घटनाक्रम पर सोनू सूद ने अभिनेता की गिरफ्तारी को एक एक्टर की जर्नी का हिस्सा बताया था। उन्होंने एएनआई के साथ बातचीत में पुष्पा स्टार को बधाई देते हुए इसे एक अभिनेता की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव का हिस्सा कहा था। 

    ये भी पढ़ें- 'अंत भला तो सब भला', Allu Arjun की गिरफ्तारी पर Sonu Sood ने दिया रिएक्शन, कहा- एक्टर की जिंदगी ऐसी ही है