Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fateh Teaser OUT: बेरहम बनकर खून-खराबे पर उतरा 'फतेह', सोनू सूद को देख लोगों को आई John Wick की याद

    सोनू सूद की एक्शन थ्रिलर फिल्म फतेह (Fateh) का टीजर रिलीज हो गया है। अगले साल फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और अभिनेता ने अभी से अपने पावरफुल परफॉर्मेंस से दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। सोनू ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 09 Dec 2024 01:21 PM (IST)
    Hero Image
    फतेह का टीजर हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनय की दुनिया में जादू चलाने के बाद सोनू सूद अपनी आगामी फिल्म फतेह (Fateh) के साथ एक नई राह चुनने की तैयारी में हैं। बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे सोनू सूद एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में, अभिनेता की आगामी फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांस से कॉमेडी समेत कई इमोशंस को पर्दे पर उतार चुके सोनू सूद जल्द ही बड़े पर्दे पर अपने एक्शन का जादू चलाएंगे। लंबे समय से वह अपनी फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पिछले साल ही उनकी फिल्म का एलान हुआ था और अब अभिनेता ने फतेह का टीजर रिलीज किया है। 

    जारी हुआ फतेह का टीजर

    सोनू सूद ने 9 दिसंबर 2024 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर फतेह का टीजर रिलीज किया है। इस टीजर में एक्टर बेरहम बनकर मार-धाड़ कर लोगों के दिलों में दहशत फैलाते हुए नजर आ रहे हैं। उनका डायलॉग- 'एक को मारा तो मुजरिम, हजार को मारा तो बादशाह, मेरी गिनती उससे ऊपर की थी' भी बहुत धांसू है। इस टीजर में जैकलीन फर्नांडिस फतेह (सोनू सूद) की लेडी लव बनी हैं। 

    यह भी पढ़ें- Fateh Poster: सोनू सूद ने जारी किया 'फतेह' का पहला पोस्टर, बताया कब आएगा मूवी का टीजर

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

    जब वह सोनू सूद से पूछती हैं कि वह क्या करता है तब फतेह कहता है- 'सबको जानना है'। इस फिल्म में सिनेमा के बेहतरीन कलाकार भी हैं, जिसकी झलक टीजर में दिखाई गई है। दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और विजय राज की अहम भूमिका ने टीजर को पावरपैक बना दिया है। इसे शेयर करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा, "किरदार ईमानदार रखना, जनाता शानदार निकलेगा।" 

    फैंस हुए एक्साइटेड

    सोनू सूद की फिल्म का एक्शन देख फैंस भी हक्का-बक्का हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, "टीजर पसंद आया। एक्शन सीन ने रोंगटे खड़े कर दिए।" एक ने कहा, "इंतजार रंग लाया।" लोगों ने अभिनेता के एक्शन सीन्स को फायर बताया। फतेह में सोनू सूद का लुक देख लोगों को जॉन विक (John Wick) की याद आई। फैंस ने अभिनेता के लुक की तुलना जॉन से की है।

    Sonu Sood

    फतेह की रिलीज डेट

    सोनू सूद स्टारर फिल्म फतेह की रिलीज डेट से पहले ही पर्दा उठ गया था। अभिनेता के जन्मदिन पर रिवील किया गया था कि यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन सोनू सूद ने किया है। उन्होंने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया है। 

    यह भी पढ़ें- Fateh Release Date: सोनू सूद के बर्थडे पर आई 'फतेह' की रिलीज डेट, जैकलीन फर्नांडिस संग दिखाएंगे एक्शन