Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal की तरह कत्लेआम मचाएंगे सोनू सूद, खून-खराबे से भरा Fateh का खतरनाक टीजर हुआ रिलीज

    Updated: Sat, 16 Mar 2024 01:00 PM (IST)

    Fateh Teaser Out Now लंबे समय से सोनू सूद स्टारर फिल्म फतेह का इंतजार किया जा रहा है। इ मूवी में उनके साथ बी टाउन एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस बीच फतेह का धांसू टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसमें Sonu Sood हद से ज्यादा हिंसक रूप में नजर आ रहे है।

    Hero Image
    फतेह का शानदार टीजर हुआ रिलीज (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोनू सूद हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए काफी जाने जाते हैं। लंबे वक्त से उनकी अपकमिंग फिल्म फतेह (Fateh) की चर्चा जोरो-शोरों से चल रही है। इस बीच फतेह का धांसू टीजर रिलीज कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के इस टीजर में सोनू सूद (Sonu Sood) हिंसक रूप में नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल (Animal) की याद आने वाली है। ऐसे में आइए एक नजर सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर फतेह के इस लेटेस्ट टीजर पर डालते हैं। 

    फतेह का रौंगटे खड़ा करने वाला टीजर रिलीज

    शुक्रवार को मेकर्स की तरफ से ये जानकारी दी थी कि शनिवार यानी आज फतेह का टीजर रिलीज किया गया है। घोषणा के अनुसार तय समय पर सोनू सूद की इस मूवी की टीजर रिलीज कर दिया गया है। 1 मिनट 41 सेकंड के फिल्म के इस टीजर में सोनू खून खराबे करते हुए दिख रहे हैं। 

    एक्टर पर 50 मर्डर का इल्जाम है।  बंदूकों से अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए वह दुश्मनों का सफाया करते दिख रहे हैं। दूसरी ओर आपको जैकलीन फर्नांडिस की झलक भी इसमें देखने को मिलेगी, जो डरी और सहमी हुई सी लग रही हैं।

    कुल मिलाकर कहा जाए तो फतेह का ये टीजर काफी शानदार है। इसके देखने के बाद फैंस की एक्साइमेंट काफी बढ़ गई है और वे बड़ी बेसब्री से फतेह की रिलीज का इंतजार करने लगे हैं। 

    एनिमल की तरह फतेह का हिंसक कंटेंट

    बीते साल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। इस मूवी में मार-काट का स्तिर काफी ऊपर दिखाया गया, जिसके वजह से इस सेंसर बोर्ड की तरफ से हिंसक कंटेंट का हवाला देते हुए A सर्टिफिकेट दिया था। फतेह की टीजर देखने से ये कहा जा सकता है कि सोनू सूद की फिल्म भी हिंसक कंटेंट वाली हो सकती है। 

    ये भी पढ़ें- Bollywood Copied Songs: 'मुन्नी बदनाम-चोली के पीछे क्या है,' पाकिस्तानी गानों से प्रेरित ये बॉलीवुड सॉन्ग्स