Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड पाकर गदगद हुए Sonu Sood, इस तरह सोशल मीडिया पर जताई खुशी

    Champions of Change Award 2024 बीती रात मायानगरी मुंबई में चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन किया गया है। इस दौरान खेल जगत से लेकर फिल्मी दुनिया की तमाम हस्तियों को ये खास सम्मान मिला है। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को भी इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। ऐसे में अब फतेह मूवी कलाकार अवॉर्ड को मिलने के बाद अपनी खुशी जाहिर की है।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 31 Jan 2024 03:33 PM (IST)
    Hero Image
    सोनू सूद को मिला ये खास सम्मान (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sonu sood On Champions of Change Award: 30 जनवरी की रात को मुंबई में चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड्स महाराष्ट्र के पांचवे संस्करण का आयोजन देर मुंबई में हुआ। इस दौरान अपने फील्ड में विशेष योगदान देने वाली हस्तियों को इस खास सम्मान से नवाजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी सिनेमा के भी कई कलाकारों को सीओसी अवॉर्ड मिला है। उनमे से एक सोनू सूद भी हैं, इस विशेष पुरस्कार को जीतने के बाद सोनू ने सोशल मीडिया पर इस अंदाज में अपनी खुशी का इजहार किया है।

    सीओसी जीतकर खुश हुए सोनू सूद

    हर साल की तरह इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड्स को आयोजित किया गया। सीओसी की विनर लिस्ट में इस बार सोनू सोदू का नाम भी शामिल रहा है। इस अवॉर्ड के मिलने के बाद सोनू काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

    इसको लेकर उन्होंने बुधवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने इस अवॉर्ड सेरेमनी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं और लिखा है- भारत के 37वें माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ती केजी बालकृष्णन और न्यायमूर्ती ज्ञानसुधा मिश्रा की तरफ से दिए जाने वाले चैंपियंस और चेंज अवॉर्ड महाराष्ट्र को पाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

    इस जीत के बाद भी मैं समाज और फिल्म उद्योग की बेहतरी में अपना शत प्रतिशत योगदान देना हमेशा जारी रखने के लिए एक्साइटेड हूं। इसके अलावा सोनू ने चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड्स कमेटी के अध्यक्ष को भी धन्यवाद कहा है।

    क्यों मिलता है चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड्स

    दरअसल चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड्स को शिक्षा, सामाजिक विकास, राष्ट्रीय एकता, स्वास्थ्य देखभाल और अपने-अपने फील्ड में (खेल, सिनेमा आदि) भारतीय मूल्यों को बढ़ावा और योगदान देने को लिए दिया जाता है।

    इस भारतीय पुरस्कार के लिए विजेता का चयन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ती के पूर्व अध्यक्ष केजी बालाकृष्णन की अध्यक्षता में संवैधानिक जूरी के मेंबर्स के जरिए किया जाता है।

    इस मूवी में नजर आएंगे सोनू सोदू

    हैप्पी न्यू ईयर और सिंबा जैसी फिल्मों में अपने कमाल के अभिनय की छाप छोड़ने वाले सोनू सोदू आने वाले समय में फिल्म फतेह में नजर आएंगे। इस मूवी में सोनू के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

    ये भी पढ़ें- मनोज बाजपेयी को मिला 'Champions of Change Maharashtra' सम्मान, इन सितारों को भी मिला अवॉर्ड