Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू सूद ने निभाया वादा, UP के कवि को दिल्ली बुलाकर की मुलाकात; कोरोना काल के दौरान वायरल हुई थी कविता

    कवि शाहरुख सिद्दीकी का लगभग साल भर पहले बरेली में एक स्टेज शो हुआ था। इसमें उन्होंने कोविड के समय फंसे लोगों की मदद करने पर सोनू सूद के लिए कविता पढ़ी थी। यह कविता इंटरनेट मीडिया में खूब प्रसारित हुई थी। सोनू सूद ने पहले कविता की फेसबुक व ट्वीटर (अब एक्स) पर सराहना की था। इसके बाद ट्वीट कर मिलने के लिए भी कहा था।

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Wed, 11 Oct 2023 08:18 PM (IST)
    Hero Image
    साेनू सूद के साथ कौशांबी निवासी कवि शाहरुख सिद्दीकी। सौ: स्वयं

    जागरण संवाददाता,कौशांबी। जानेमाने फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने आखिरकार अपना वादा निभा ही दिया। मंगलवार के दिल्ली बुलाकर उन्होंने कौशांबी निवासी कवि शाहरुख सिद्दीकी से मुलाकात की। इसके बाद शाहरुख ने सरकार से सोनू को पद्मश्री देने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कवि शाहरुख सिद्दीकी का लगभग साल भर पहले बरेली में एक स्टेज शो हुआ था। इसमें उन्होंने कोविड के समय फंसे लोगों की मदद करने पर सोनू सूद के लिए कविता पढ़ी थी। यह कविता इंटरनेट मीडिया में खूब प्रसारित हुई थी। सोनू सूद ने पहले कविता की फेसबुक व ट्वीटर (अब एक्स) पर सराहना की था। इसके बाद ट्वीट कर मिलने के लिए भी कहा था।

    यह भी पढ़ें: नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम को मिला फिल्म अभिनेता Sonu Sood का साथ, जारी किया वीडियो..

    मंगलवार को उन्होंने शाहरुख को दिल्ली बुलाया। वह किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली स्थित होटल में ठहरे थे। वहां आमने-सामने बैठकर उनकी कविता सुनी। एक बार फिर से तारीफ भी की।

    सोनू ने ट्वीट पर लिखा था कि शाहरुख भाई आपका फैन हो गया, जल्दी ही गले मिलते हैं। सोनू से मिलने के बाद शाहरुख ने कहा कि इतने ऊंचे ओहदे पर पहुंचने के बाद कोई व्यक्ति समाज के लिए खराब समय में इतना कुछ करता है तो सही मायने में पद्मश्री का हकदार है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।