Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टूडेंट लाइफ की यादों को ताजा कर देंगी OTT की ये 5 सीरीज, हर एपिसोड में छिपा है दोस्ती, प्यार और संघर्ष का एहसास

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 02:05 PM (IST)

    ओटीटी लवर्स उन सीरीज को देखना पसंद करते हैं, जिनके साथ उन्हें खास जुड़ाव महसूस हो। स्कूल और कॉलेज लाइफ को जिंदगी के यादगार पलों में शामिल किया जाता है। अगर आप इस खास दौर की यादों को ताजा करना चाहते हैं, तो ओटीटी की कुछ बेस्ट वेब सीरीज को भूलकर भी मिस ना करें। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image

    ओटीटी पर मौजूद है स्टूडेंट लाइफ बेस्ड सीरीज (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जिंदगी के सबसे यादगार दौर में स्कूल और कॉलेज लाइफ को शामिल किया जाता है। यह ऐसा समय होता है, जब आप दोस्त बनाते हैं और लाइफ के जरूरी निर्णय लेना भी शुरू करते हैं, जिनका सीधा असर भविष्य पर पड़ता है। अक्सर सभी को कॉलेज के दिनों की याद आती होगी, लेकिन ओटीटी लवर्स उन प्यारी यादों को फिर से अपने दिमाग में ताजा कर सकते हैं। यहां हम बात उन बेहतरीन वेब सीरीज की कर रहे हैं, जो स्कूल और कॉलेज लाइफ की कहानी दिखाकर आपके दिल को छू लेती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)

    स्टूडेंट की कोचिंग लाइफ की सच्चाई को कोटा फैक्ट्री दिखाती है। इस सीरीज में उन बच्चों की यात्रा को दिखाया गया है, जो आईआईटी का सपना पूरा करने के लिए कोटा में जाकर पढ़ाई करते हैं। अगर आपने इस सीरीज को पहले देखा है, तो आप जानते होंगे कि यह एक कोचिंग सेंटर की कहानी नहीं है, बल्कि युवाओं की जिंदगी को दिखाती है, जो दोस्ती और अपने करियर के साथ संघर्ष करते हैं। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    कॉलेज रोमांस (College Romance)

    जब कॉलेज लाइफ का जिक्र होता है, दोस्ती, मस्ती, रोमांस और ब्रेकअप के बारे में चर्चा जरूर होती है। कॉलेज रोमांस में इन सभी चीजों को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। अगर आप इस सीरीज को देखने बैठते हैं, तो आपको अपने कॉलेज के दिनों की याद जरूर आएगी। इस सीरीज के पात्रों से दर्शकों को खास जुड़ाव महसूस हो सकता है। खास बात है कि कॉलेज रोमांस में कॉमिक टाइमिंग भी बेहतरीन है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो मनोरंजन के लिए सोनी लिव पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- Kankhajura से तनाव तक... OTT पर इजरायली वेब सीरीज की हिंदी रीमेक का दबदबा, सस्पेंस और थ्रिल में नहीं कोई तोड़

    कैंपस बीट्स (Campus Beats)

    शांतनु माहेश्वरी स्टारर सीरीज कैंपस बीट्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसका पांचवा सीजन हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुआ। इस शो की कहानी एक डांस एकेडमी पर सेट है और इसमें प्यार, रोमांस की फुल डोज मिलेगी। आप पार्टनर के साथ बैठकर भी इस सीरीज को देख सकते हैं। इसका लुत्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर उठा सकते हैं। 

    campus beats season 5 story

    Photo Credit- IMDb

    फ्लेम्स (Flames)

    टीवीएफ की बेहतरीन सीरीज की लिस्ट में फ्लेम्स का नाम जरूर शामिल किया जाता है। इसमें स्कूल और ट्यूशन की यात्रा के दौरान लव स्टोरी को भी दिखाया गया है। इसमें आपको प्यार के साथ पेपर का प्रेशर और एक इमोशनल जर्नी देखने को मिलेगी। अमेजन मिनी टीवी पर भी आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

    hostel daze

    Photo Credit- IMDb

    होस्टल डेज (Hostel Daze)

    होस्टल में रहने वाले लोग अक्सर अपने अनुभव पर चर्चा करते हैं। ओटीटी पर होस्टल डेज की कहानी को खूब प्यार मिला है। यह सीरीज इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्रों की कहानी को दिखाती है। इसमें कॉलेज लाइफ के कई रोचक और इमोशनल मोमेंट्स दिखाए गए हैं, जो आपको इमोशनल भी कर सकते हैं। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे देख सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, एक्टिंग में भी अव्वल Wamiqa Gabbi, इन OTT वेब सीरीज में की दमदार अदाकारी