साल 2014 में रिलीज हुई ये भारत की पहली हिंदी वेब सीरीज, ओटीटी क्रेज से पहले दी थी दस्तक, IMDb पर निकली टॉपर
ओटीटी का क्रेज बढ़ने से पहले साल 2014 में भारत की पहली हिंदी वेब सीरीज रिलीज हुई थी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कपल की कहानी को दिखाती है। वेब सीरीज में बड़ा ट्विस्ट आता है जब कपल एक साथ शादी से पहले रहने का फैसला करते हैं। आइए जानते हैं कि इस सीरीज को आईएमडीबी पर कितनी रेटिंग मिली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी का क्रेज आज के समय में काफी ज्यादा बढ़ गया है। फिल्मों से लेकर वेब सीरीज का लुत्फ लोग घर बैठकर उठाना पसंद करते हैं। जब जिक्र ओटीटी का आता है, तो जेहन में एक सवाल जरूर घूमता है कि हिंदी भाषा की पहली सीरीज कौन-सी थी। आइए फिर इसके बारे में विस्तार से जानते हैं और इस बात से भी पर्दा उठाते हैं कि सीरीज किस जॉनर की थी।
ओटीटी लवर्स हर सप्ताह नई वेब सीरीज का इंतजार करते हैं, लेकिन पंचायत, मिर्जापुर, फैमिली मैन और पाताल लोक जैसी सीरीज को आज भी लोग दोबारा देखकर बोरियत महसूस नहीं करते हैं। आपको हैरानी होगी कि इन तमाम पॉपुलर सीरीज में से कोई भी भारत की पहली हिंदी वेब सीरीज नहीं है।
इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी पहली सीरीज
द वायरल फीवर (टीवीएफ) को वेब सीरीज का क्रेज बढ़ाने का श्रेय जाता है। भारत की पहली सीरीज किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि यूट्यूब पर रिलीज हुई थी। यहां हम जिस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं, बल्कि परमानेंट रूममेट्स (Permanent Roommates) हैं। टीवीएफ ने इस अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज करके जोखिम उठाया था। हालांकि, दर्शकों के प्यार की बदौलत यह हिट साबित हुई और इसके तीन सीजन रिलीज हुए।
Photo Credit- IMDB
ये भी पढ़ें- 7 एपिसोड में दिखती है अफीम के धंधे की रोचक कहानी, OTT की इस सीरीज को IMDb ने दी 7.7 की रेटिंग
खास बात है कि 'परमानेंट रूममेट्स' ने यूट्यूब के जरिए लोगों के बीच इस तरह की सीरीज के प्रति आकर्षित किया। इसकी सफलता का यह परिणाम निकला कि इसके बाद पंचायत, कोटा फैक्ट्री और एस्पिरेंट्स जैसी सीरीज के लिए रास्ता खुला। आज के समय में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म काफी ज्यादा पॉपुलर है। अगर आपने इस सीरीज को नहीं देखा है, तो इसके सभी सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है। खास बात है कि दर्शकों ने इसके सभी सीजन पर बेशुमार प्यार लुटाया है। आईएमडीबी रेटिंग की बात करें, तो इसे 10 में से 8.6 की रेटिंग मिली है।
Photo Credit- IMDB
परमानेंट रूममेट्स की कहानी क्या है?
परमानेंट रूममेट्स एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है, जिसे अरुणाभ कुमार और बिस्वपति सरकार ने बनाया था।यह सीरीज तान्या (निधि सिंह) और मिकेश (सुमीत व्यास) के इर्द-गिर्द घूमती है। बता दें कि दोनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं। कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब मिकेश अचानक भारत लौटते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड तान्या को शादी के लिए प्रपोज करते हैं। इसके बाद दोनों शादी से पहले एक साथ रहना शुरू कर देते हैं। हालांकि, दोनों के साथ रहने की जर्नी इतनी ज्यादा आसान नहीं होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।