पंचायत से काफी आगे निकल गई है गांव की कहानी दिखाने वाली ये सीरीज, IMDb पर मिली है इतनी तगड़ी रेटिंग
ओटीटी पर एक नई सीरीज रिलीज हुई है जो ग्रामीण जीवन पर आधारित है। पंचायत के बाद यह सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसमें इश्वाक सिंह मुख्य भूमिका में हैं जो शहर से गांव लौटकर आधुनिक खेती से कर्ज चुकाने का फैसला करते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच इन दिनों गांव की कहानी दिखाने वाली सीरीज की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है। जितेंद्र कुमार की पंचायत के बाद इस तरह की कहानी को ज्यादा पसंद किया जाने लगा। हाल ही में इस सीरीज का चौथा सीजन रिलीज हुआ था। पंचायत 4 को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद अब हर कोई पांचवें सीजन का इंतजार कर रहा है। आज एक ऐसी सीरीज की बात कर रहे हैं, जो हाल ही में रिलीज हुई है और उसे भी पंचायत जितना प्यार मिल रहा है।
हाल ही में ओटीटी पर पंचायत का सीजन 4 रिलजी हुआ और इसके आसपास ग्राम चिकित्सालय और सरपंच साहब जैसी कई सीरीज रिलजी हुई, लेकिन अब एक नई सीरीज ने ओटीटी पर आते ही धमाल मचा दिया है। कहना गलत नहीं होगा कि इसकी पॉपुलैरिटी पंचायत की तरह बढ़ती जा रही है। आइए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं।
पंचायत के बाद इस सीरीज पर लोग लुटा रहे हैं प्यार
यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम 'मिट्टी- एक नई पहचान' है। इस सीरीज की कहानी ग्रामीण जीवन को दिखाती है। गांव के सामाजिक मुद्दे, किसानों के कर्ज और खेती की झलक दिखाने वाली यह सीरीज धमाल मचा रही है। इसमें इश्वाक सिंह ने लीड रोल की भूमिका निभाई है, जिन्हें पाताल लोक सीरीज के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़ें- Must Watch है OTT का ये बेस्ट लीगल ड्रामा, 16 एपिसोड्स वाली सीरीज को मिली है 7.8 IMDb रेटिंग
राघव शर्मा के किरदार में उन्होंने लोगों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सीरीज की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब वह अपना पूरा करियर छोड़कर अपने गांव में आ जाता है और वहीं रहता है। आईएमडीबी पर सीरीज को 8.5 की रेटिंग मिली है और आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
सीरीज की कहानी क्या है?
मिट्टी एक नई पहचान सीरीज के बारे में बात करें, तो इसकी कहानी की शुरुआत एक कंपनी से होती है, जिसमें राघव शर्मा काम करता है और उसके काम को खूब सराहा जाता है। लेकिन फिर अचानक उनके पिता का फोन आता है और बताते हैं कि उनके दादा का निधन हो गया है। इसके बाद राघव तुरंत अपने गांव के लिए रवाना होता है और अंतिम संस्कार में शामिल होता है। वह अपने दादा का कर्ज चुकाने के लिए बैंक जाता है, लेकिन बैंक में उनके दादा का अपमान किया जाता है। फिर इश्वाक सिंह का किरदार फैसला लेता है कि वह मॉर्डन फार्मिंग के जरिए मोटी रकम कमाकर दिखाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।