Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पंचायत से काफी आगे निकल गई है गांव की कहानी दिखाने वाली ये सीरीज, IMDb पर मिली है इतनी तगड़ी रेटिंग

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 08:23 PM (IST)

    ओटीटी पर एक नई सीरीज रिलीज हुई है जो ग्रामीण जीवन पर आधारित है। पंचायत के बाद यह सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसमें इश्वाक सिंह मुख्य भूमिका मे ...और पढ़ें

    इस सीरीज ने ओटीटी पर मचाया बवाल (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच इन दिनों गांव की कहानी दिखाने वाली सीरीज की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है। जितेंद्र कुमार की पंचायत के बाद इस तरह की कहानी को ज्यादा पसंद किया जाने लगा। हाल ही में इस सीरीज का चौथा सीजन रिलीज हुआ था। पंचायत 4 को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद अब हर कोई पांचवें सीजन का इंतजार कर रहा है। आज एक ऐसी सीरीज की बात कर रहे हैं, जो हाल ही में रिलीज हुई है और उसे भी पंचायत जितना प्यार मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में ओटीटी पर पंचायत का सीजन 4 रिलजी हुआ और इसके आसपास ग्राम चिकित्सालय और सरपंच साहब जैसी कई सीरीज रिलजी हुई, लेकिन अब एक नई सीरीज ने ओटीटी पर आते ही धमाल मचा दिया है। कहना गलत नहीं होगा कि इसकी पॉपुलैरिटी पंचायत की तरह बढ़ती जा रही है। आइए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं।

    पंचायत के बाद इस सीरीज पर लोग लुटा रहे हैं प्यार

    यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम 'मिट्टी- एक नई पहचान' है। इस सीरीज की कहानी ग्रामीण जीवन को दिखाती है। गांव के सामाजिक मुद्दे, किसानों के कर्ज और खेती की झलक दिखाने वाली यह सीरीज धमाल मचा रही है। इसमें इश्वाक सिंह ने लीड रोल की भूमिका निभाई है, जिन्हें पाताल लोक सीरीज के लिए जाना जाता है।

    यह भी पढ़ें- Must Watch है OTT का ये बेस्ट लीगल ड्रामा, 16 एपिसोड्स वाली सीरीज को मिली है 7.8 IMDb रेटिंग

    राघव शर्मा के किरदार में उन्होंने लोगों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सीरीज की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब वह अपना पूरा करियर छोड़कर अपने गांव में आ जाता है और वहीं रहता है। आईएमडीबी पर सीरीज को 8.5 की रेटिंग मिली है और आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

    सीरीज की कहानी क्या है?

    मिट्टी एक नई पहचान सीरीज के बारे में बात करें, तो इसकी कहानी की शुरुआत एक कंपनी से होती है, जिसमें राघव शर्मा काम करता है और उसके काम को खूब सराहा जाता है। लेकिन फिर अचानक उनके पिता का फोन आता है और बताते हैं कि उनके दादा का निधन हो गया है। इसके बाद राघव तुरंत अपने गांव के लिए रवाना होता है और अंतिम संस्कार में शामिल होता है। वह अपने दादा का कर्ज चुकाने के लिए बैंक जाता है, लेकिन बैंक में उनके दादा का अपमान किया जाता है। फिर इश्वाक सिंह का किरदार फैसला लेता है कि वह मॉर्डन फार्मिंग के जरिए मोटी रकम कमाकर दिखाएंगे।

    यह भी पढ़ें- कॉमेडी ही नहीं, एक्टिंग में भी परफेक्ट हैं Sunil Grover, ओटीटी पर आज ही देखें उनकी दमदार सीरीज और फिल्में