Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur 3 Release Date: सस्पेंस खत्म, इस महीने 'मिर्जापुर' में कालीन भैय्या और गुड्डू पंडित मचाएंगे भौकाल?

    ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड हैं। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और अली फजल स्टारर इस सीरीज में अब नया मोड़ आने वाला है। इस बीच मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को लेकर ताजा रिपोर्ट सामने आ गई है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Fri, 17 May 2024 05:06 PM (IST)
    Hero Image
    इस महीने रिलीज होने वाली है मिर्जापुर 3 (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें मिर्जापुर (Mirzapur) का नाम भी शामिल होगा। इस सीरीज के अब तक दो सीजन सामने आ चुके हैं और दोनों ही सफल रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की इस पेशकश में अभिनेता पंकज त्रिपाठी, अली फजल और रशिका दुग्गल जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे वक्त से फैंस मिर्जापुर 3 (Mirzapur Season 3) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और इसकी रिलीज डेट को लेकर भी पहले भी खबरे सामने आ चुकी हैं। लेकिन फिलहाल जो अपडेट सामने आ रहा है, उससे यकीनन तौर पर फैंस के चेहरे खिलने वाले हैं। 

    जानिए कब रिलीज होगी मिर्जापुर

    गुरुवार को प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्रामल हैंडल पर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को लेकर एक सस्पेंस गेम खेला। इसके बाद ये सुर्खियां तेज हो गई हैं, जल्द ही मेकर्स की तरफ से इस सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा जा सकती है। 

    ये भी पढ़ें- गर्मी की छुट्टियों का पूरा इंतजाम, ओटीटी पर मौजूद हैं सस्पेंस से भरपूर ये क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज

    इससे पहले ई टाइम्स की रिपोर्ट में मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि जून के अंत या फिर जुलाई के फर्स्ट वीक में इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है। 

    इससे पहले मिर्जापुर 3 के लेटेस्ट पोस्टर को देखकर ये साफ हो गया था कि इस बार मिर्जापुर में कालीन भैय्या (पंकज त्रिपाठी) और गुड्डू पंडित (अली फजल) के बीच जबरदस्त भौकाल मचता हुआ नजर आ सकता है। 

    तीसरे सीजन की कहानी में आयेगा नया मोड़

    मिर्जापुर सीजन 2 के अंत में मुन्ना भैय्या (दिव्येंदु शर्मा) को मारकर गुड्डू पंडित मिर्जापुर की गद्दी को हथिया लेते हैं और कालीन भैय्या को अधमरी हालत में छोड़ जाते हैं। तीसरे सीजन में कीलान भैय्या अपनी कुर्सी और बेटे की मौत का बदला लेते हुए नजर आएंगे, जिसको देखने के लिए दर्शक काफी बेकरार हैं। 

    ये भी पढ़ें- रिलीज से पहले Mirzapur 3 में मुन्ना भैया को लेकर आया ट्विस्ट, दिव्येंदु शर्मा ने वापसी पर खुद ही तोड़ी चुप्पी