Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur 3: मिर्जापुर की 'गोलू गुप्ता' श्वेता त्रिपाठी का छलका दर्द, बोलीं- सिर्फ नफरत और बदले से भरा है...

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 02:29 PM (IST)

    Mirzapur 3 श्वेता त्रिपाठी एक बार फिर से सीजन 3 में गोलू गुप्ता के किरदार में नजर आने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि ये रोल करना उनके लिए कितना मुश्किल था कैरेक्टर से बाहर आने के लिए उन्हें थेरेपी भी लेनी पड़ी।

    Hero Image
    Mirzapur 3 Fame Golu Gupta Shweta Tripathi

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर के तीसरे सीजन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शक जानना चाहते हैं कि 'कालीन भैया' इस बार 'गुड्डू' को कैसे सबक सिखाएंगे और 'मुन्ना भैया' का बदला कैसे लिया जाएगा। इस सीरीज में एक किरदार जो काफी पसंद किया जाता है वो है गोलू गुप्ता का। गोलू ने अपनी दिलेरी से दर्शकों का दिल जीत लिया जब उसने जीजा 'गुड्डू' के साथ मिलकर अपनी बहन का बदला लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलू गुप्ता ने जीता दिल 

    गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने हाल में बताया कि कैसे ये किरदार उनके लिए मुसीबत बन गया था। श्वेता ने शेयर किया कि कैसे गोलू के रोल में वो इतना अधिक डीप चली गई थीं कि अपने असली जीवन में आने ले लिए उन्होंने थेरेपी लेनी पड़ी थी। वो अपनी लाइफ में काफी नेगेटिव हो गई थीं। एचटी को गए इंटरव्यू में श्वेता ने कहा कि मुझे लगा था कि कैरेक्टर को भूलना आसान होगा पर असलित कुछ और थी।

    श्वेता त्रिपाठी का छलका दर्द

    श्वेता त्रिपाठी ने आगे कहा,'मैंने तीसरे सीजन के लिए सोचा था, उस चरित्र में जाना और बाहर आना आसान होगा, लेकिन यह स्पष्ट रूप से नहीं था। मैंने खुद को एक बार फिर काफी निगेटिव होते हुए पाया। गोलू के जीवन में, कोई अच्छा दिन नहीं है क्योंकि बदले की भावना से भरी हुई हैं, बहुत दर्द है उसकी लाइफ में। असल जिंदगी में इस तरह के किरदार को सामान्य नहीं कहा जाएगा। इसलिए, मुझे लगता है कि गोलू सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार है जो मैंने अपने अभिनय के सफर में किया है या मिला है।

    लेनी पड़ी थी थेरेपी

    एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि पर्दे पर गोलू का किरदार निभाने से ज्यादा, इससे बाहर आना मुश्किल था। वो आगे बताती हैं, “इसने मुझे बहुत प्रभावित करना शुरू कर दिया था और एक समय था जब मैंने गोलू की ही तरह बिहेव करना भी शुरू कर दिया था। मेरी बॉडी लैंग्वेज बदल गई। मैं श्वेता से ज्यादा गोलू की तरह जवाब देती थी और एक समय ऐसा आया जब मुझे अपने डीओपी और डायरेक्टर के पास जाना पड़ा और उनसे अनुरोध करना पड़ा कि वे मुझे गोलू न कहें।

    जल्द रिलीज होगी मिर्जापुर 3

    एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने इससे निपटने के लिए हेल्प भी ली, 'मैंने अपने काउंसलर दोस्त से बात की जब मुझे एहसास हुआ कि ये अब बहुत भारी पड़ रहा है। मैं बहुत खोई-खोई रहती थी। मुझे थेरेपी लेनी पड़ी तब जाकर मैं नॉर्मल हुई हुईं।  

    ये भी पढ़ें

    Rajinikanth Birthday: इंडस्ट्री छोड़ने वाले थे रजनीकांत, अमिताभ बच्चन की इस फिल्म के रीमेक ने बचा लिया

    Bigg Boss 16: एमसी स्टैन 40 लड़कों को लेकर पहुंचे थे गर्लफ्रेंड का रिश्ता मांगने, बोलें- भगाकर ले जाऊंगा