Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajinikanth Birthday: इंडस्ट्री छोड़ने वाले थे रजनीकांत, अमिताभ बच्चन की इस फिल्म के रीमेक ने बचा लिया

    Rajinikanth Birthday रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन को हमेशा अपनी प्रेरणा माना है। उन्होंने बिग बी की 11 फिल्मों के रीमेक में लीड रोल निभाया था। इनमें से एक डॉन भी है जो अमिताभ के करियर की बड़ी हिट्स में शामिल है।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 12 Dec 2022 01:48 PM (IST)
    Hero Image
    Rajinikanth When Amitabh Bachchan Superhit Don Tamil Remake. Photo- Screenshot, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। रजनीकांत भारतीय सिनेमा के उन कलाकारों में शामिल हैं, जिनके किरदारों ने उन्हें एक मिथ की संज्ञा दे दी है। अनोखे एक्शन, पर्दे पर किरदारों को अलग तरह से पेश करना और संवाद अदायगी के खास तौर-तरीकों ने रजनीकांत को दूसरों से अलग रखा है। सिनेमा में पांच दशक से ज्यादा बिता चुके लीजेंड्री एक्टर को थलाइवा के नाम से बुलाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भले ही उनकी शख्सियत पर्दे से भी बड़ी नजर आती हो, मगर एक वक्त ऐसा भी था, जब इंडस्ट्री में उन्हें खत्म माना जाने लगा था। वो भी करियर के एकदम शुरुआती दौर में। उस मुश्किल वक्त में काम आयी अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन, जिसके तमिल रीमेक ने रजनीकांत के करियर में जान फूंक दी थी और उन्हें पर्दे पर एक सम्पूर्ण कलाकार के तौर पर स्थापित किया। इसके बाद रजनीकांत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 12 दिसम्बर को रजनीकांत ने उम्र का 72वां पड़ाव पूरा कर लिया है। इस मौके पर पेश है इस फिल्म की कहानी।

    यह भी पढ़ें: Rajinikanth Birthday- कमल हासन, दुलकर सलमान ने दी रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं, लिखा खास मैसेज

    अमिताभ बच्चन की 11 फिल्मों के रीमेक में किया काम

    शिवाजी राव गायकवाड़ के नाम से जन्मे रजनीकांत ने अपने फिल्मी करियर 1975 में आयी के बालाचंदर की तमिल फिल्म अपूर्वा रागंगल से शुरू किया था। फिल्म में रजनीकांत का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था, मगर फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलने से चर्चा खूब हुई थी। इसके साथ उनका करियर चल पड़ा।

    1978 में आयी भैरवी उनकी पहली सोलो तमिल फिल्म थी। रजनीकांत उस वक्त साउथ की लगभग सभी भाषाओं के साथ हिंदी फिल्मों के रीमेक में भी काम कर रहे थे। अमिताभ बच्चन को अपनी प्रेरणा मानने वाले थलाइवा ने बिग बी की 11 हिट फिल्मों के रीमेक में काम किया था। सत्तर के दशक के आखिरी सालों में एक वक्त ऐसा भी आया, जब रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था, मगर उनके इस फैसले को बदलने में अहम रोल निभाया बिल्ला ने, जो 1980 में रिलीज हुई थी और उनके करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी।

    यह फिल्म 1978 में आयी अमिताभ की आइकॉनिक फिल्म डॉन का आधिकारिक रीमेक थी। रजनीकांत ने डबल रोल निभाया था। इस फिल्म ने रजनीकांत को तमिल इंडस्ट्री में एक्शन हीरो के तौर पर स्थापित करने में मदद की थी। 

    बिल्ला ने बदल दिया रजनीकांत के करियर का रुख

    बिल्ला का निर्देशन के कृष्णमूर्ति ने किया था, जबकि तमिल संवाद एएल नारायणन ने लिखे थे। फिल्म में श्रीप्रिया और बालाजी रजनीकांत के साथ मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा थे। बिल्ला इतनी बड़ी कमर्शियल सक्सेस थी कि लगातार 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली थी। इस कामयाबी ने रजनीकांत के आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था, जो पांच साल के करियर के बाद ही उनकी श्रद्धांजलि लिख रहे थे। बिल्ला रजनीकांत के करियर का टर्निंग प्वाइंट बनी। 

    यह भी पढ़ें: Rajinikanth Birthday- ऐश्वर्या संग रोमांस पर उड़ा था रजनीकांत का मजाक, फैन बोला- अभिताभ बच्चन ने कैसे दी इजाजत

    अमिताभ बच्चन की फिल्मों के रीमेक में काम करते रहे रजनीकांत ने 1983 में टी रामा राव की फिल्म अंधा कानून से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर बनी हेमा मालिनी के भाई का लीड रोल निभाया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक्सटेंडेड कैमियो किया था। वहीं, धर्मेंद्र भी कैमियो में नजर आये थे। यह 1981 में रिलीज हुई तमिल फिल्म सट्टम ओरु इरुत्तराई का हिंदी रीमेक थी।