Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mere Husband Ki Biwi OTT Release: कॉमेडी का फुल डोज लेकर आई अर्जुन कपूर की फिल्म, ओटीटी पर कब और कहां देखें?

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 07:29 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्मों का इंतजार उनके फैंस करते हैं। इस साल उनकी मच अवेटेड फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi Movie) रिलीज हुई। थिएटर्स के बाद मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। आइए जानते हैं कि इस रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर की फिल्म का लुत्फ किस प्लेटफॉर्म पर उठाया जा सकता है।

    Hero Image
    ओटीटी पर रिलीज हुई मेरे हसबैंड की बीवी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में बड़ा धमाल नहीं मचा पाई थी। इसके बाद अब ओटीटी पर फिल्म को उतार दिया गया है।  फिल्म की कास्ट ने भी इसकी ओटीटी रिलीज की डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर की है। बड़े पर्दे के बाद डिजिटल रिलीज में फिल्म की किस्मत चमकती है या नहीं। यह देखना दिलचस्प होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 फरवरी को अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर मेरे हसबैंड की बीवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने डेब्यू किया, लेकिन फिल्म कमाई के मोर्चे पर कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। मूवी देखने वालों ने जरूर इसकी कहानी को अच्छा बताया। खैर, अब फिल्म को आज ओटीटी पर रिलीज किया जा चुका है। ऐसे में ज्यादातर लोग जानना चाहते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म का लुत्फ उठाया जा सकता है।

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म

    लव ट्राएंगल में फंसे अर्जुन कपूर की फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। जियो हॉटस्टार ने फिल्म की एक मजेदार क्लिप शेयर करते हुए इसके रिलीज होने की जानकारी दी। ऐसे में आप इस प्लेटफॉर्म पर जाकर फिल्म को देख सकते हैं। ओटीटी लवर्स मूवी को देखने में खास रुचि दिखाते नजर आ रहे हैं। कॉमेडी और रोमांटिक जॉनर की इस फिल्म को ओटीटी पर आने के बाद फिलहाल अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी फिल्म को थिएटर में फ्लॉप होने के बाद ओटीटी पर प्यार मिला है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- ‘सब्र और शुक्र ने दिखाई नई राह…’ Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद Malaika Arora ने नए टैटू का बताया राज

    मेरे हसबैंड की बीवी की कहानी क्या है?

    फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें दिखाया गया है कि अंकुर चड्ढा (अर्जुन कपूर) का तलाक उनकी पहली पत्नी प्रभलीन (भूमि पेडनेकर) से हो जाता है। इसके बाद वह अंतरा (रकुल प्रीत सिंह) को डेट करता है और उसे प्यार हो जाता है। दोनों की जिंदगी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब उनकी पहली पत्नी की याददाश्त चली जाती है और वह पांच साल पुरानी बातें भूल जाती हैं। इसके बाद फिल्म में हंसी से भरपूर कॉमेडी शुरू होती है, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

    फिल्म में अर्जुन कपूर के काम को सराहा गया है। इसके अलावा, डेब्यू करने वाले कॉमेडियन हर्ष गुजराल के काम की भी तारीफ की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- बजट के चक्कर में शूटिंग रह गई थी अधूरी, बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप मूवी ने YouTube पर काटा गदर