Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Baramulla: कश्मीर की वादियों का रहस्य खोलेंगे मानव कौल, OTT पर इस दिन दस्तक देगी सुपरनैचुरल थ्रिलर

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 10:01 PM (IST)

    नेटफ्लिक्स ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'बारामूला' की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है, जो एक अलौकिक रहस्य ड्रामा है।

    Hero Image

    OTT पर इस दिन दस्तक देगी बारामूला

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आदित्य सुहास जंभले द्वारा निर्देशित बारामूला फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। इसमें मानव कौल और भाषा सुंबली मुख्य भूमिका में हैं।'बारामूला' कश्मीर की बारामूला घाटी पर आधारित है जहां कई रहस्य छुपे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है बारामूला की कहानी?

    बारामूला डीएसपी रिदवान सैय्यद की कहानी है, जिसका किरदार मानव कौल ने निभाया है, जो एक पुलिस अधिकारी है जिसका हाल ही में इस क्षेत्र में तबादला हुआ है। रिदवान को एक युवा लड़के के रहस्यमय ढंग से लापता होने की जांच करने का काम सौंपा जाता है। इस बीच उसके साथ कई घटनाएं होती हैं जिसमें कई राज भी खुलते हैं।

    यह भी पढ़ें- OTT पर 'Farzi 2' से शाहिद कपूर लाएंगे तूफान, वेबसीरीज के लिए ले रहे इतने करोड़ की रकम!

    कहानी तब और भी दिलचस्प हो जाती है जब रिदवान और उसका परिवार एक पुराने, जर्जर घर में बस जाते हैं। रिदवान को अपने परेशान अतीत और शहर की नाजुक शांति और उसके निजी जीवन को अस्त-व्यस्त करने वाली कई अशांत अलौकिक घटनाओं का सामना करना पड़ता है। फिल्म यह दिखाती है कि कैसे स्थानीय अफवाहें और किंवदंतियां वास्तविकता से जुड़ती हैं।

    BARAMULLA1

    इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    बारामूला 7 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे (जियो स्टूडियोज़) ने बी62 स्टूडियोज के आदित्य और लोकेश धर के साथ मिलकर किया है। यह प्रोजेक्ट जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के सहयोग से बना है। निर्देशक आदित्य सुहास जम्भाले ने मोनल ठाकर के साथ मिलकर फिल्म लिखी है। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,'कश्मीर सिर्फ एक परिवेश नहीं है, यह एक सांस लेता हुआ चरित्र है जो हर पल और हर रहस्य को आकार देता है।

    यह भी पढ़ें- Thanal OTT Release: थिएटर के बाद ओटीटी पर छाने को तैयार अथर्व मुरली की एक्शन थ्रिलर, कब और कहां देखें ये फिल्म?