Maidaan OTT Release: अजय देवगन की 'मैदान' ओटीटी पर हुई स्ट्रीम, फिल्म देखने के लिए जेब करनी पड़ेगी ढीली
अजय देवगन की मैदान ईद के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म अपने ट्रेलर के साथ दर्शकों का ध्यान खींचने लगी थी। फिल्म को रिलीज के बाद रिव्यू भी पॉजिटिव मिले थे लेकिन बिजनेस के मामले में मैदान पिछड़ गई। वहीं अब अजय देवगन की ये फिल्म ओटीटी पर प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी गई है लेकिन जेब ढीली करने की शर्त के साथ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन की मैदान थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम कर दी गई है। थिएट्रिकल रिलीज के लगभग डेढ़ महीने बाद फिल्म ने डिजिटल स्पेस में एंट्री की है। हालांकि, मैदान का ओटीटी पर इंतजार कर रहे दर्शकों को फिल्म देखने के लिए एक शर्त पूरी करनी होगी।
अजय देवगन की मैदान इस साल ईद के मौके पर 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था, लेकिन रिलीज के बाद पूरा मामला बदल गया।
यह भी पढ़ें- Maidaan Box Office Day 29: बॉक्स ऑफिस पर परास्त हुई 'मैदान', अजय देवगन का स्टारडम नहीं लगा पाया नैया पार
किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई मैदान ?
अजय देवगन की मैदान बॉक्स ऑफिस पर ठीक- ठाक बिजनेस करने के लिए तरस गई थी। ऐसे में मेकर्स ने लागत निकालने के लिए फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया है, लेकिन जेब ढीली करने की शर्त के साथ। मैदान ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की गई है।
मैदान के लिए जेब करनी होगी ढीली
मैदान को 22 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है, लेकिन फिल्म प्लेटफॉर्म पर रेंटल है। मतलब अजय देवगन की इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को पैसे खर्च करने पड़ेंगे। प्राइम वीडियो पर मैदान के लिए सब्सक्राइबर्स को 349 रुपये चुकाने पड़ेंगे।
कैसा था मैदान का बिजनेस ?
मैदान को बॉक्स ऑफिस पर लागत निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। गिरते- पड़ते हुए भी अजय देवगन की फिल्म लगभग 50 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी। मैदान के बिजनेस को नुकसान फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की वजह से भी उठाना पड़ा था। दोनों फिल्में एक साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी। ऐसे में बॉक्स ऑफिस क्लैश के कारण मैदान और बड़े मियां छोटे मियां दोनों का घाटा उठाना पड़ा था।
यह भी पढ़ें- Maidaan Box Office: मंडे टेस्ट ने फिर मारा 'मैदान' को डंक, इस जादुई आंकड़े के करीब पहुंचकर लुढ़की फिल्म
मैदान की स्टार कास्ट
मैदान का डायरेक्शन अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। वहीं, आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता, बोनी कपूर और जी स्टूडियो ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि अहम किरदार में शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।