Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maidaan Box Office Day 26: मंडे टेस्ट ने फिर मारा 'मैदान' को डंक, इस जादुई आंकड़े के करीब पहुंचकर लुढ़की फिल्म

    Updated: Tue, 07 May 2024 08:25 AM (IST)

    मैदान गिरते-पड़ते ही सही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अब थिएटर्स में 26 दिन पूरे कर लिए है। मैदान पिछले कई दिनों से एक जादुई आंकड़े को छूने की कोशिश कर रही है। इस बार उम्मीद थी कि फिल्म अपनी ये जिद पूरी कर ही लेगी लेकिन एक बार फिर मंडे टेस्ट ने काम बिगाड़ दिया है।

    Hero Image
    मंडे टेस्ट ने फिर मारा 'मैदान' को डंक, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन की फिल्म मैदान बॉक्स ऑफिस से हटने के लिए तैयार नहीं है। फिल्म का बिजनेस कई बार हिचकोले खा चुका है, लेकिन फिर भी थिएटर्स से जाने को राजी नहीं है। हालांकि, वीकेंड मैदान को थोड़ी राहत दे रहा है। इस बार भी फिल्म ने शनिवार और रविवार को ठीक- ठाक बिजनेस किया, लेकिन मंडे टेस्ट ने आते ही सांप की तरह डस लिया और कमाई खिसककर नीचे आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैदान इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। इसका मुकाबला बड़े मियां छोटे मियां जैसी बड़े बजट की फिल्म से था। ये साल 2024 का सबसे बड़ा क्लैश भी रहा, जिसका खामियाजा दोनों फिल्मों को भुगतना पड़ा।

    यह भी पढ़ें- Maidaan Box Office Day 22: लेबर डे की छुट्टी के बाद गिरा 'मैदान' का बिजनेस, इस बार बॉक्स ऑफिस से होगी छूमंतर?

    वीकली बिजनेस में आई गिरावट

    बॉक्स ऑफिस पर मैदान रिलीज के तीन हफ्ते पूरे कर चुकी है। शुरुआत से लेकर अब तक फिल्म ने कई उतार-चढ़ाव देखे। पहले हफ्ते में कलेक्शन 28 करोड़ के करीब रहा। वहीं, दूसरे हफ्ते में बिजनेस लगभग 10 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 7 करोड़ रहा। इसके साथ ही मैदान धीरे- धीरे 50 करोड़ की ओर बढ़ने लगी। हालांकि, ये मुकाम हासिल करना इतना भी आसान नहीं है।

    26 दिनों में कमाए इतने करोड़

    मैदान के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने शुक्रवार को 50 लाख और शनिवार को 95 लाख कमाए। वहीं, रविवार को कमाई 1.35 करोड़ रही। इसके बाद मंडे टेस्ट में कलेक्शन एक बार फिर गिर गया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, चौथे सोमवार को फिल्म ने महज 45 लाख कमाए। इसके साथ ही रिलीज के 26 दिनों में अजय देवगन की फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 48.85 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Maidaan Box Office Collection: चार हफ्तों में 'मैदान' ने पार किया पहला पड़ाव, अजय देवगन की फिल्म ने छुआ ये आंकड़ा

    मंडे टेस्ट ने फिर मारा डंक

    अजय देवगन की फिल्म मैदान 50 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है, लेकिन ये जादुई आंकड़ा छू नहीं पा रही है। तीसरे हफ्ते में उम्मीद थी कि मैदान इस बार तो हाफ सेंचुरी मार ही देगी।। वीकेंड पर फिल्म ने बिजनेस भी बढ़ाया, लेकिन मंडे टेस्ट ने ऐसा डंक मारा कि कलेक्शन एक बार फिर नीचे गिर गया। हालांकि, मैदान अभी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। आने वाले समय में फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा जरुर पार कर लेगी।