Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maidaan Box Office Day 29: बॉक्स ऑफिस पर परास्त हुई 'मैदान', अजय देवगन का स्टारडम नहीं लगा पाया नैया पार

    Updated: Fri, 10 May 2024 08:26 AM (IST)

    अजय देवगन (Ajay Devgn) की मैदान (Maidaan) के लिए बॉक्स ऑफिस (Box Office) से छुट्टी लेने का वक्त आ गया है। फिल्म रिलीज के एक महीने पूरे कर चुकी है। हालांकि बिजनेस के मामले में लागत से कोसो दूर है। इस बीच अब थिएटर्स में नई फिल्म दस्तक देने वाली है जो मैदान का बचा हुआ बिजनेस भी हजम कर जाएगी।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर परासत हुई 'मैदान', (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन की मैदान के लिए अब बॉक्स ऑफिस से अलविदा लेना का वक्त आ गया है। रिलीज के लगभग एक महीने पूरी कर चुकी इस फिल्म का बिजनेस खत्म होने की कगार पर आ गया है। हालांकि, मैदान वीकेंड पर कुछ कमाल कर जाती है, लेकिन इस बार तो ये भी मुश्किल है, क्योंकि मुकाबले में एक नई फिल्म उतर गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत शुक्रवार को रिलीज हो गई है, जो अब मैदान का थोड़ा बचा बिजनेस भी खा जाएगी यानी बॉक्स ऑफिस से इसकी छुट्टी तय है।

    यह भी पढ़ें- Maidaan Box Office: मंडे टेस्ट ने फिर मारा 'मैदान' को डंक, इस जादुई आंकड़े के करीब पहुंचकर लुढ़की फिल्म

    पहले दिन ही शुरू हुआ स्ट्रगल

    मैदान के लिए सफर रिलीज के वक्त से ही मुश्किल रहा है। फिल्म थिएटर्स में दस्तक देने के लिए ईद का फेस्टिवल चुना, लेकिन मुकाबले में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां भी साथ में रिलीज हुई। मैदान को पहला झटका ओपनिंग डे के दिन ही लग गया, क्योंकि फिल्म शुरुआती दिनों में महज 6 करोड़ के आसपास बिजनेस कर पाई। इसके बाद पहले ही वीकेंड पर कमाई और गिर गई।

    मैदान का वीकली बिजनेस

    मैदान का ये स्ट्रगल काफी दिनों तक जारी रहा। वीकली बिजनेस रिपोर्ट की ओर नजर डाले, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले हफ्ते में सिर्फ 28.35 करोड़ कमाए। इसके बाद दूसरे हफ्ते में कमाई घटकर 10 (9.94) करोड़ के करीब हो गई। वहीं, तीसरे हफ्ते में मैदान के खाते में सिर्फ 7 करोड़ आए। चौथे हफ्ते में फिल्म की हालात और भी खस्ता रही, क्योंकि अब आंकड़े करोड़ से गिरकर लाख में गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Maidaan Box Office: लेबर डे की छुट्टी के बाद गिरा 'मैदान' का बिजनेस, इस बार बॉक्स ऑफिस से होगी छूमंतर?

    अब तक कमाए इतने करोड़

    मैदाने के लेटेस्ट बिजनेस की ओर नजर डालें, तो फिल्म ने सोमवार को 45 लाख कमाए। वहीं, मंगलवार को 50 लाख और बुधवार को 45 लाख कमाए। अब गुरुवार की बात करें, तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने देशभर में 40 लाख कमाए। इसके साथ ही रिलीज के 29 दिनों में मैदान ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 50.20 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हालांकि, लागत के मुकाबले ये कलेक्शन कुछ भी नहीं है।