Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madharasi OTT Release: थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर होगा 'मद्रासी' का धमाका, कब और कहां रिलीज होगी एक्शन मूवी

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 04:23 PM (IST)

    साल 2025 की हाइएस्ट रेटेड मूवीज में शुमार मद्रासी सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म एक हफ्ते के बाद ही ओटीटी पर उतरने की तैयारी में है। अगर आप इसे ऑनलाइन देखने की सोच रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इसे कब और कहां देख सकते हैं।

    Hero Image
    ओटीटी पर रिलीज होने वाली शिवकार्तिकेयन की मद्रासी मूवी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मूवी लवर्स सिनेमाघरों में फिल्मों की रिलीज से ज्यादा ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर हफ्ते बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कभी न कभी रिलीज हो ही जाती हैं। कुछ महीनों में रिलीज होती हैं तो कुछ एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर आ जाती हैं। हाल ही में, इस साल की टॉप रेटेड मूवी ओटीटी पर आने की तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म है एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी फिल्म मद्रासी (Madharaasi) जो इसी साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और अभी से इसकी ओटीटी रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।

    एआर मुरुगदास ने किया है डायरेक्ट

    मद्रासी मूवी इस साल की टॉप रेटेड साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर है जिसमें लीड रोल शिवकार्तिकेयन ने निभाया है। उनके साथ फिल्म में अहम भूमिका रुक्मणी वसंत, विद्युत जामवाल, शबीर और बिजू मेनन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। सिकंदर के बाद एआर मुरुगदास ने मद्रासी के साथ वापसी की और इसका निर्माण प्रसाद एनवी ने किया है।

    मद्रासी मूवी को मिली है दमदार रेटिंग

    2 घंटे 48 मिनट की इस तमिल एक्शन थ्रिलर की कहानी रघुराम (शिवकार्तिकेयन) नाम के व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक दिन पुलिस और सिंडीकेट चलाने वाले माफिया के बीच में फंस जाता है। फिर वह माफिया को तमिलनाडु में गैर-कानूनी गन सिंडीकेट को रोकने के लिए एक मिशन पर जाता है। फिल्म की कहानी, किरदार और परफॉर्मेंस इतनी शानदार है कि इसे IMDb की तरफ से 8.1 रेटिंग दी गई। 

    यह भी पढ़ें- OTT पर आते ही 2 घंटे 30 मिनट की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का कब्जा, TOP 10 में मार ली बाजी

    कब और कहां रिलीज होगी मद्रासी मूवी?

    इस फिल्म ने अब तक 60 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अगर आपने अभी तक मद्रासी मूवी नहीं देखी है तो आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। यह 1 अक्टूबर 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध होगी। प्राइम वीडियो के पेज से इसे ऑफिशियल किया गया है।

    यह भी पढ़ें- नायक ही निकला खलनायक! बॉलीवुड की ये 5 मूवीज OTT पर बिल्कुल भी न करें मिस, एंटी हीरो का समझाएगी असली मतलब