सिकंदर से पहले ए आर मुरुगदास का बड़ा खेल, रिलीज हुआ उनकी एक्शन फिल्म Madharasi का धांसू टीजर
ए आर मुरुगदास (AR Murugadoss) को उनकी दमदार कहानियों के लिए जाना जाता है। इन दिनों सलमान खान के साथ उनकी सिकंदर फिल्म का इंतजार सभी कर रहे हैं। इस बीच ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ए आर मुरुगदॉस (AR Murugadoss) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर के निर्देशन की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर है। इसके अलावा शिवकार्तिकेयन (Sivakarthikeyan) के साथ उनकी फिल्म की चर्चा भी काफी ज्यादा चल रही है। इस मूवी को लेकर काफी ज्यादा बज बना हुआ है। इस बीच मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने का फैसला लेते हुए दिल मद्रासी फिल्म का दमदार टीजर जारी कर दिया है।
टीजर में क्या खास देखने को मिला?
फिल्मों में कुछ नया दिखाने की सोच के साथ ए आर मुरुगदॉस काम करते हैं। दिल मद्रासी फिल्म के टीजर में भी थोड़ा नयापन देखने को मिल रहा है। 44 सेकंड के टीजर में फिल्म के गर्मजोशी वाले माहौल का अंदाजा लग गया है। फिल्म के टीजर की शुरुआत में दूर से खींची हुई तस्वीरों से होती है, जिसमें एक कार गोदाम और कंटेनर ट्रकों की लाइन चल रही है। फिर अचानक एक बड़ा हादसा हो जाता है, जहां एक ट्रक कारों के समूह में टक्कर मारकर उन्हें हवा में उड़ा देता है।
इसके बाद शिवकार्तिकेयन के किरदार की दमदार एंट्री होती है, जो अकेले ही दुश्मनों का सामना करते नजर आते हैं। मद्रासी के दमदार टाइटल ग्लिम्प्स में भले ही डायलॉग नहीं है, लेकिन फिर भी यह फिल्म की कहानी की पूरी झलक को शानदार ढंग से पेश करता है। इसके जरिए फिल्म के बाकी किरदारों को भी इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसने मूवी को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम किया है।
ये भी पढ़ें- Sikandar में 24 साल की बॉलीवुड हीरोइन की एंट्री पक्की, Salman Khan संग काम करने पर बोलीं- 'सपना जीने जैसा है'
फिल्म में कौन-कौन आएगा नजर?
टीजर में रुक्मिणी वसंथ, विद्युत जामवाल और बीजू मेनन के किरदारों का परिचय भी कराया गया है। इसके अलावा, इसमें शब्बीर और विक्रांत भी लीड रोल की भूमिका में नजर आएंगे।

Photo Credit- Instagram
सलमान खान के साथ सिकंदर फिल्म लेकर भी ए आर मुरुगदॉस आ रहे हैं। इसका ट्रेलर फरवरी के अंतिम दिनों में रिलीज किया जा सकता है। बता दें कि मुरुगदॉस दिल मद्रासी के साथ एक बिल्कुल नई और जबरदस्त एक्शन से भरपूर कहानी पेश करने वाले हैं। फिल्म में ध्यान आकर्षित करने वाले एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे, जो दर्शकों को फिल्म से बांधे रखने का काम करेंगे।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फिल्म के टाइटल ग्लिम्प्स पर प्रतिक्रिया भी दी है। ज्यादातर लोगों ने इसकी तारीफ करते हुए मूवी देखने को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की है।
ये भी पढ़ें- डिब्बाबंद हुई Salman Khan की ये मच अवेटेड फिल्म? साउथ के सुपरस्टार के साथ एक्शन करने वाले थे Sikandar

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।