Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loki Season 2: इस तारीख को होगी 'लोकी' की वापसी, MCU की सीरीज के दूसरे सीजन की रिलीज डेट पक्की

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 09:28 PM (IST)

    Loki Season 2 Release Date लोकी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का एक बेहद अहम किरदार है जो थॉर का भाई है और उसे शरारत का देवता कहा जाता है। थॉर और एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों में यह किरदार नजर आता रहा है। एमसीयू ने इस किरदार पर एक बिल्कुल अलग सीरीज जारी की है जिसका दूसरा सीजन अगले महीने आ रहा है।

    Hero Image
    लोकी का दूसरा सीजन आने वाला है। फोटो- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    नई दिल्ली, जेएनएन। Loki Season 2 Release Date: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की वेब सीरीज लोकी दूसरे सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है। पिछले महीने इसका ट्रेलर जारी किया गया था, अब रिलीज डेट की घोषणा कर दी गयी है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने मार्वल की लोकप्रिय सीरीज का नया फीचर वीडियो रिलीज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे सीजन की शुरुआत वहीं से होती है, जहां पहला सीजन खत्म हुआ था। फिनाले काफी हंगामेदार था, साथ ही शॉकिंग भी। लोकी टाइम वेरिएंस अथॉरटी की सोल के लिए लड़ाई लड़ रहा था। मोबियस, हंटर बी-15 और नये-पुराने किरदारों के साथ लोकी अनंत और खतरनाक मल्टीवर्स में सिल्वी, जज रेनस्लेयर और मिस मिनट्स की खोज में जाएगा। इस दौरान उसे एहसास होगा कि आजाद सोच और गरिमाशाली मकसद क्या होता है।

    यह भी पढे़ं: Kaala Paani Release Date- वीरान टापू पर जिंदगी के लिए जंग की कहानी, जबरदस्त है आशुतोष-मोना की सीरीज का टीजर

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    कब रिलीज होगा दूसरा सीजन?

    दूसरे सीजन में छह एपिसोड्स हैं। सीरीज 6 अक्टूबर को तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में रिलीज की जाएगी। टॉम हिडलेस्टन के अलावा सोफिया डी मार्टिनो, गुगु मबाथा-रॉ, वुनमी मोसाकु, यूजीन कोर्डेरो, राफेल कैसल, तारा स्ट्रॉन्ग, केट डिकी, लिज कैर, नील एलिस, जोनाथन मेजर्स, के हुई क्वान और ओवेन विल्सन अहम भूमिकाओं में दिखायी देंगे। जस्टिन बेन्सन और आरोन मूरहेड, डैन डेलीउव और कासरा फरहानी इस सीरीज के डायरेक्टर हैं।

    क्या थी पहले सीजन की कहानी?

    पहले सीजन की कहानी में दिखाया गया था कि लोकी एवेंजर्स एंडगेम के दौरान टेसरैक्ट चुराकर दूसरी टाइमलाइन में भाग जाता है और मंगोलिया के रेगिस्तान में पहुंच जाता है। तभी टाइमलाइन क्रॉस करने के आरोप में उसे समय रक्षक पकड़ लेते हैं। उसका सामना टाइम वेरिएंस अथॉरिटी से भी होता है।

    वहां पहुंचने पर लोकी को पता चलता है कि इस दुनिया में जो भी कुछ हो रहा है, वो समय रक्षक के इशारों पर होता है, लेकिन जो भी कोई टाइम लाइन के नियमों का उल्लंघन करता है, उसे टाइम वेरिएंस अथॉरिटी पकड़ कर नष्ट कर देती है।

    लोकी किसी तरह टाइम वेरिएंस अथॉरिटी के चंगुल से भागकर दूसरी टाइमलाइन में चला जाता है, जहां इस बार उसे अलग-अलग वेरिएंट के सात लोकी मिलते हैं।

    यह भी पढे़ं: OTT Web Series And Movies- करीना की 'जाने जां' तो प्रियंका की 'लव अगेन', इस हफ्ते आ रहा 'किंग ऑफ कोठा' भी