Loki Season 2 Trailer Released: टॉम हिडलस्टन की लोकी 2 का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज
Loki Season 2 Trailer Released टॉम हिडलेस्टन की लोकी 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। करीब दो साल बाद मेकर्स दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। जो पहले सीजन की आगे की कहानी है । इसे दूसरे सीजन 2 में दिखाया जाएगा । 2 मिनट 26 सेकंड के इस ट्रेलर में सीरीज की कहानी को दिखाया गया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Loki Season 2 Trailer Released: मार्वल कॉमिक के फेमस कैरेक्टर लोकी (Loki) पर बनी वेब सीरीज का दूसरा सीजन पिछले कुछ दिनों दर्शकों के बीच सुर्खियों में है। पहले सीजन के हिट होने के बाद दर्शक दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब मेकर्स ने उनका ये इंतजार कर दिया है अब खत्म। दरअसल, लोकी 2 (Loki Season 2) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
लोकी 2 का ट्रेलर रिलीज
पहला सीजन साल 2021 में रिलीज हुई थी। अब करीब दो साल बाद मेकर्स दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। जो पहले सीजन की आगे की कहानी है। इसे दूसरे सीजन 2 में दिखाया जाएगा। 2 मिनट 26 सेकंड के इस ट्रेलर में सीरीज की कहानी को दिखाया गया है। टॉम हिडलेस्टन के अलावा, दूसरे सीजन में जोनाथन मेजर्स और ओवेन विल्सन के साथ सोफिया डि मार्टिनो, गुगु मबाथा-रॉ, वुन्मी मोसाकू, यूजीन कोर्डेरो, तारा स्ट्रॉन्ग और नील एलिस भी शामिल होंगे। राफेल कासल, केट डिकी, लिज़ कैर और के हुई क्वान कलाकारों में नए जोड़े गए हैं।
शरारत का देवता लौट आया- यूजर्स
ट्रेलर को देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "शरारत का देवता लौट आया"। दूसरे ने लिखा, "एमसीयू में चाहे कुछ भी हो जाए, लोकी हमेशा वहां रहेगा"। लोकी के पहले सीजन की बात करें तो इसकी कहानी में दिखाया गया था कि लोकी किसी तरह दूसरी टाइमलाइन में जाता है लेकिन वहां उसका सामना दूसरे टाइम लाइन के अलग-अलग लोकी वेरिएंट से होता है, जिसमे एक मगरमच्छ, एक बच्चा, एक बूढ़ा और अलग-अलग 7 तरह के लोकी मिलते हैं अब दूसरे सीजन में इसी कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा।
हॉटस्टार पर रिलीज होगी लोकी 2
मार्वल स्टूडियोज़ के लोकी 2 हॉटस्टार पर देख सकेंगे। इसे चार भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू। हालांकि अभी डेट का एलान नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।