Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Web Series & Movies: 'तूफ़ान' के साथ इस हफ़्ते रिलीज़ होंगी ये वेब सीरीज़ और फ़िल्में

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jul 2021 08:03 AM (IST)

    Upcoming Web Series Movies 16 जुलाई यानी शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काफ़ी मारामारी रहेगी। अमेज़न प्राइम वीडियो पर फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म तूफ़ान रिलीज़ होगी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फ़िल्म में फ़रहान एक स्ट्रीट बॉक्सर के रोल में हैं।

    Hero Image
    Web Series and films releasing on 16th July. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। इस हफ़्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ़िल्मों के अधिक वेब सीरीज़ का बोलबाला रहेगा। फ़िल्मों की बात करें तो सिर्फ़ फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म तूफ़ान आने वाली है, जो चर्चित बॉलीवुड फ़िल्म है। वहीं, वेब सीरीज़ की बात करें तो तक़रीबन सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर कई दिलचस्प सीरीज़ आने वाली हैं, जिनमें रोमांस, एक्शन, हॉरर, कॉमेडी सब देखने को मिलेगा। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं, कहां क्या आने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर लोकी का छठा एपिसोड स्ट्रीम कर दिया गया है। यह इस सीरीज़ का फिनाले एपिसोड है और इसके साथ ही 6 एपिसोड की मिनी सीरीज़ ख़त्म हो जाएगी। मारवल यूनिवर्स का लोकी सबसे ज्यादा अप्रत्याशित किरदार रहा है, वह अपनी बात मनवाने के लिए ज़िद्दी और घमंडी रहा है और अपने भाई थॉर के साथ उसका संबंध प्यार और नफ़रत का रहा है। मारवल की थॉर और एवेंजर्स फ़िल्मों में लोकी का किरदार टॉम हिडलस्टन निभाते रहे हैं और सीरीज़ में भी वही मुख्य किरदार में दिखेंगे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Disney+ Hotstar Premium (@disneyplushotstarpremium)

    14 जुलाई यानी बुधवार को नेटफ्लिक्स पर A Classic Horror Story रिलीज़ हो रही है, जो इटालियन फ़िल्म है। इस फ़िल्म का निर्देशन रॉबर्टो डिफिओ ने किया है। हॉरर और विश्व सिनेमा के शौक़ीन इस फ़िल्म का लुत्फ़ उठा सकते हैं। फ़िल्म में मातिल्दा लुत्ज़ और विल मेरिक मुख्य किरदारों में हैं। 

    15 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर मलयालम फ़िल्म मलिक रिलीज़ होगी। महेश नारायण निर्देशित यह क्राइम थ्रिलर फ़िल्म है, जिसमें फहाद फासिल लीड रोल में हैं। फहाद इससे पहले नेटफ्लिक्स पर आयी Irul के लिए काफ़ी चर्चा में रहे थे। रीजनल सिनेमा में अच्छी फ़िल्मों की तलाश करने वाले मलिक को सबटाइटल के साथ देख सकते हैं। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    15 जुलाई को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार क्विक्स पर हॉरर वेब सीरीज़ अनकही अनसुनी- जागी फाइल्स देखी जा सकती है। इस शो के सारे एपिसोड्स 15 जुलाई को स्ट्रीम कर दिये जाएंगे। शो में परेश पहूजा लीड रोल में हैं, जो एक पुलिस वाले का है। सुपर कॉप झागी शहर में रात के अंधेरे में होने वाली रहस्मयी घटनाओं को सुलझाता नज़र आएगा।

    16 जुलाई यानी शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काफ़ी मारामारी रहेगी। अमेज़न प्राइम वीडियो पर फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म तूफ़ान रिलीज़ होगी। राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फ़िल्म में फ़रहान एक स्ट्रीट बॉक्सर के रोल में हैं, जो चैम्पियन बनने का सफ़र तय करता है। फ़िल्म में मृणाल ठाकुर फीमेल लीड निभा रही हैं, जबकि परेश रावल फ़रहान के किरदार के कोच बने हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

    नेटफ्लिक्स पर हॉरर-थ्रिलर वेब सीरीज़ वैन हेल्सिंग का पांचवां सीज़न आ रहा है। यह नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज़ है और पहले चार सीज़न सफल रहे थे। इस शो में केली ओवर्टन और जॉनेथन स्कार्फे लीड रोल्स में हैं। इस शो की कहानी पोस्ट-एपोकेलिप्टिक दौर में कही गयी है और वेनेसा वैन हेल्सिंग के इर्द-गिर्द घूमती है। 16 जुलाई को नेटफिल्कस पर हॉरर फ़िल्म फीयर स्ट्रीट पार्ट 3- 1666 रिलीज़ होगी। इसके दो पार्ट पिछले दो हफ़्तों में रिलीज़ हो चुके हैं। यह हॉरर ट्रिलॉजी है। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by MX Player (@mxplayer)

    16 जुलाई को एमएक्स प्लेयर पर पंच बीट शो का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया जाएगा। इस सीरीज़ में बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा और हर्षिता गौड़ लीड रोल्स में हैं।