Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    King & Conqueror OTT Release: एडवेंचर का रोमांच होगा दोगुना, ओटीटी पर आई हॉलीवुड की मच अवेटेड सीरीज

    OTT प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ ना कुछ नया रिलीज होता रहता है। इस मामले में अब हॉलीवुड की एक ड्रामा पीरियड वेब सीरीज को ओटीटी पर रिलीज किया गया है। जी हां जिसका नाम है किंग एंड कॉन्करर (King Conqueror) लिए जानते हैं। आइए जानते हैं कि आप इस एडवेंचर सीरीज को ऑनलाइन किस प्लेटफार्म पर देख सकते हैं?

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:11 AM (IST)
    Hero Image
    किंग एंड कॉन्करर ओटीटी पर रिलीज (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आए दिन एक न एक वेब सीरीज और मूवीज रिलीज होती रहती है। चाहे फिर वह हिंदी सिनेमा हो या फिर साउथ सिनेमा हॉलीवुड भी इस मामले में पीछे नहीं रहता है। अब OTT पर हॉलीवुड की एक मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज किंग एंड कोंकर ( King & Conqueror OTT Release)को रिलीज कर दिया गया है। इस ड्रामा पीरियड वेब सीरीज को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है लिए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी पर कहां स्ट्रीम हुई किंग एंड कॉन्करर

    किंग एंड कॉन्करर की ओट रिलीज का लंबे समय से फन इंतजार कर रहे थे। यह एक हिस्टॉरिकल ड्रामा पीरियड वेब सीरीज है जिसको बीबीसी द्वारा तैयार किया गया है। इस सीरीज की ओटीटी रिलीज की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी, लेकिन अब यह फाइनली ओटीटी पर आ गई है।

    गौर किया जाए इसके ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ तो जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर आप इस सीरीज को आसानी से देख सकते हैं। देर रात ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार की इंस्टाग्राम पेज पर किंग एंड कॉन्करर बेस्ट सीरीज स्टार अभिनेता निकोलज कोस्टर का एक लेटेस्ट वीडियो रिलीज हुआ।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

    निकोलस ने इस वीडियो में बताया था कि यह वेब सीरीज जिओ हॉटस्टार पर हिंदी और इंग्लिश में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में अब आप इस एडवेंचर से भारी सीरीज का आनंद घर बैठे ऑनलाइन ले।सकते हैं।

    क्या है सीरीज की कहानी 

    गौर की अजय किंग एंड कॉन्करर की कहानी की तरफ तो इस वेब सीरीज में इंग्लैंड की नॉर्मन विजय से पहले की घटनाओं को दर्शाया गया है। इसका चित्रण इतने बेहतरीन तरीके से किया गया है जो आपके दिल को आसानी से जीत लेगा। मनोरंजन और रोमांच से भरपूर किंग एंड कोकर की ऑनलाइन रिलीज के बाद ऑडियंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और वे अब इसे देखने के लिए काफी क्रेजी।

    नजर आ रहे हैं। अगर आपने अभी तक इस सीरीज को नहीं देखा है तो फौरन ही इसे ऑनलाइन जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकते हैं। अगर आपको वेब सीरीज गेम्स ऑफ थ्रोन्स पसंद आती है तो यकीनन तौर पर आपको किंग एंड कॉन्करर भी काफी रोमांचित करेगी। 

    यह भी पढ़ें- Do You Wanna Partner: सलमान-गोविंदा के बाद पार्टनर बनीं तमन्ना भाटिया और Diana Penty, नई सीरीज का हुआ एलान

    यह भी पढ़ें- महावतार नरसिम्हा को टक्कर देती है OTT की ये एनिमेटेड सीरीज, IMDb से मिली है 9.1 की रेटिंग