Do You Wanna Partner: सलमान-गोविंदा के बाद पार्टनर बनीं तमन्ना भाटिया और Diana Penty, नई सीरीज का हुआ एलान
Do You Wanna Partner OTT बी टाउन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी स्टारर वेब सीरीज डू यू वाना पार्टनर का एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। सीरीज का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि डू यू वाना पार्टनर ओटीटी पर कब और कहां स्ट्रीम होगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन नई मूवीज और वेब सीरीज का एलान होता रहता है। इस कड़ी में अब एक और अपकमिंग सीरीज डू यू वाना पार्टनर (Do You Wanna Partner) का एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। इस वेब सीरीज में बी टाउन एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और डायना पेंटी (Diana Penty) अहम भूमिकाओं को निभाती हुई नजर आएंगी।
डू यू वाना पार्टनर का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ गया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। आइए जानते हैं कि ओटीटी (OTT) पर तमन्ना और डायना की ये वेब सीरीज कब और कहां रिलीज होगी।
कब और कहां रिलीज होगी डू यू वाना पार्टनर
सोमवार को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी स्टारर कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज डू यू वाना पार्टनर की आधिकारिक घोषणा फर्स्ट लुक के साथ की गई है। इंस्टाग्राम हैंडल पर प्राइम वीडियो इन ने इसकी पहली झलक दिखाई है, जिनमें ये दोनों अदाकारा यैलो कलर का चश्मा लगाए दिख रही हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इसके साथ ही डू यू वाना पार्टनर की रिलीज डेट का एलान भी किया गया है। जिसके आधार पर 12 सितंबर 2025 को ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। मालूम हो कि इस सीरीज तमन्ना भाटिया शिखा और डायना पेंटी अनाहिता का किरदार निभा रही हैं। ऐसे में अब सलमान खान और गोविंदा के बाद इंडस्ट्री में पार्टनर्स की फीमेल जोड़ी भी आ गई है।
क्या है सीरीज की कहानी
डू यू वाना पार्टनर के निर्माता, करण जौहर ने साझा किया, “डू यू वाना पार्टनर एक साहसिक, जीवंत और बिंदास मजेदार कहानी है—जो नई पीढ़ी के उद्यमियों का जज्बा, जज्बात और संघर्ष दिखाती है, ख़ासकर उन महिलाओं का जो असामान्य उद्योगों में अपनी छाप छोड़ती है। यह सीरीज अनोखी है, भावनाओं से भरपूर है और जुगाड़ की भारतीय भावना पर आधारित है।
प्राइम वीडियो के साथ सहयोग करना धर्मैटिक एंटरटेनमेंट में हम सभी के लिए रचनात्मक रूप से संतोषजनक अनुभव रहा है। साथ मिलकर हमने दर्शकों तक ऐसी साहसिक और समकालीन कहानियाँ पहुँचाई हैं, जो विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में फैली हुई हैं। हमें उस रंगीन और हलचल से भरी दुनिया पर गर्व है, जिसे हमने रचा है, और उससे भी अधिक उस संदेश पर, जिसे यह कहानी आगे बढ़ाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।