Wednesday 2: अधूरी है वेडनेसडे एडम्स की कहानी, बाकी 4 एपिसोड OTT पर इस दिन होंगे रिलीज
नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज वेडनेसडे का दूसरा सीजन आ चुका है जिसके शुरुआती चार एपिसोड जारी किए गए हैं। सीरीज में ट्विस्ट और सस्पेंस देखने को मिला है। इस सीरीज को देखने के बाद लोगों के दिमाग में सवाल आ रहा है कि इसके बाकी एपिसोड कब रिलीज होंगे। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर नई सीरीज का जिक्र चलता है। पॉपुलर प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज वेडनेसडे का दूसरा सीजन आ चुका है। ओटीटी लवर्स के बीच इसकी चर्चा भी चल रही है, लेकिन मेकर्स ने इसके चार एपिसोड को पहले रिलीज किया है। अगर आपने सीरीज देख ली है, तो अंदाजा होगा की इसकी कहानी अभी अधूरी रह गई है।
ओटीटी पर आई वेडनेसडे वेब सीरीज
नेटफ्लिक्स पर महज 4 एपिसोड जारी किए गए हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि इसके बाकी एपिसोड्स ओटीटी पर कब दस्तक देंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही इसके आगामी एपिसोड की जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं कि आपको बाकी एपिसोड देखने के लिए कितना इंतजार करना होगा।
वेडनेसडे एडम्स के सीजन 2 के शुरुआती एपिसोड में ट्विस्ट और सस्पेंस देखने को मिला। सीरीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा।
Photo Credit- IMDb
यह भी पढ़ें- Dahaad 2 में वापसी के लिए तैयार हैं Sonakshi Sinha, इस दिन से शुरू करेंगी शूटिंग!
कब और कहां देख पाएंगे बाकी एपिसोड?
नेटफ्लिक्स पर जानकारी दी गई है कि वेडनेसडे एडम्स के चार एपिसोड अभी जारी हो चुके हैं, लेकिन बाकी के एपिसोड 3 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देंगे। इसकी कहानी और किरदारों की खूब चर्चा लोगों के बीच चल रही है। इतना ही नहीं, लोग इसकी कहानी की सराहना भी खूब कर रहे हैं। इसके साथ ही सीरीज में नए किरदारों की एंट्री भी देखने को मिलेगी, जिससे सीरीज का रोमांच और डबल हो जाएगा।
Photo Credit- IMDb
सीजन 2 में क्या खास देखने को मिला?
वेडनेसडे एडम्स के दूसरे सीजन में हॉरर और डार्क कॉमेडी का कॉम्बिनेशन देखने को मिला है, जो पिछले सीजन से और ज्यादा मजेदार है। साथ ही वेडनेसडे के कैरेक्टर में आने वाला ट्रांसफॉर्मेशन ने प्रशंसकों को सरप्राइज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।