Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanguva OTT Release: ओटीटी पर आ रही है कंगुवा, छिड़ेगा महायुद्ध; बस इस बात से टूट जाएगा दिल

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 05:53 PM (IST)

    सूर्या और बॉबी देओल (Bobby Deol) अपनी फिल्म कंगुवा को लेकर सुर्खियों में हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बड़ा धमाल मचाने में सफल नहीं हो पाई। इस बीच मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का अहम फैसला लिया है। कंगुवा की ओटीटी रिलीज डेट (Kanguva OTT Release) और प्लेटफॉर्म से जुड़ा आधिकारिक अपडेट भी सामने आ चुका है।

    Hero Image
    कंगुवा की ओटीटी रिलीज डेट हुई आउट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। इसमें बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की मौजूदगी को दर्शकों ने पसंद किया। सिनेमाघरों में फिल्म बड़ा कमाल दिखाने में असफल साबित हुई। अब कंगुवा की ओटीटी रिलीज डेट और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की जानकारी सामने आ गई है। आइए जान लेते हैं कि घर में बैठकर फिल्म को कब से एंजॉय कर पाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगुवा फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन का रोल प्ले किया। वहीं, सूर्या ने इसमें डबल रोल किया। बड़े पर्दे पर बड़ा धमाल न करने के बाद फिल्म की किस्मत ओटीटी पर आजमाने के मूड में मेकर्स नजर आ रहे हैं। फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर आधाकारिक पोस्ट सामने आ गया है। इसे देखने के बाद बॉबी के फैंस की एक्साइटमेंट जरूर बढ़ गई, लेकिन फिल्म ओटीटी पर एक ट्विस्ट के साथ आ रही है। 

    प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी कंगुवा

    अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया। इसमें बताया गया कि ओटीटी पर कंगुवा 8 दिसंबर को रिलीज होगी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि 'एक कहानी उस विरासत की जो कंगुवा पर रहती है और हर समस्या का सामना करने के लिए तैयार है। इसके साथ, हैशटेग का इस्तेमाल करते हुए लिखा गया, कंगुवा ऑनप्राइम, 8 दिसंबर।'

    ये भी पढ़ें- Kanguva Box Office Day 6: 'एनिमल' का इतिहास दोहरा पाएंगे Bobby Deol? 100 करोड़ से बस इतनी दूर कंगुवा

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    इस ट्विस्ट के साथ ओटीटी पर आएगी कंगुवा

    अगर आप कंगुवा देखने का इंतजार कर रहे हैं तो आपको एक बड़ा ट्विस्ट बता देते हैं कि ओटीटी पर फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में ही रिलीज किया जा रहा है। हिंदी में फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को और इंतजार करना होगा। नेटिजेंस ने फिल्म के हिंदी में न आने पर निराशा जाहिर की है। यूजर्स सोशल मीडिया पर प्राइम वीडियो के इस फैसले पर सवाल भी खड़े करते नजर आ रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    दर्शकों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

    फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। 350 करोड़ के बजट में बनी कंगुवा दुनियाभर में केवल 106 करोड़ की कमाई कर पाई। फिल्म मेकर्स की उम्मीद को पूरा नहीं कर पाई है। अब मानना जा रहा है कि फिल्म ओटीटी पर लोगों का प्यार हासिल करने में सफल हो सकती है। 

    ये भी पढ़ें- Devara से लेकर 'खेल खेल में' तक साल 2024 की फ्लॉप फिल्में जिन्होंने डुबाई नैय्या, बजट निकालना भी हुआ मुश्किल