Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Devara से लेकर 'खेल खेल में' तक साल 2024 की फ्लॉप फिल्में जिन्होंने डुबाई नैय्या, बजट निकालना भी हुआ मुश्किल

    सिंघम अगेनको लेकर दर्शकों में काफी क्रेज था। फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज हुई और क्लैश की वजह से इसका कलेक्शन लड़खड़ा गया। फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपए बताया गया लेकिन ये सिर्फ 250 करोड़ ही कमा पाई। इसी तरह कई और भी बड़े बजट की फिल्में हैं जो साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 03 Dec 2024 05:46 PM (IST)
    Hero Image
    साल 2024 की फ्लॉप फिल्में और बॉक्स ऑफिस

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। एक फिल्म रिलीज के समय मेकर्स अपनी मूवी के साथ बहुत सारी आस लगाता है। वह ये सोचता है कि इसमें इतना पैसा लगाया है, बड़े एक्टर्स को लिया है तो फिल्म तो हिट हो जानी चाहिए। लेकिन कई बार ऐसा होता नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए कई ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने उनकी लुटिया डुबो दी। आज आपको साल 2024 की ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें बड़े बजट पर बनाया गया लेकिन कमजोर कहानी की वजह से ये बॉक्स ऑफिस पर फैल गईं। कई बार तो मुश्किल इतनी आ गई कि इनके लिए बजट निकालना तक मुश्किल हो गया।

    कंगुवा

    सूर्या और बॉबी देओल जैसे सितारों से सजी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। फिल्म को लेकर जितना बज बनाया गया था वो सिनेमाघर आते आते चूर हो गया। दमदार वीएफएक्स और बॉबी देओल का खूंखार लुक भी दर्शकों को सिनेमाघर लाने में असफल रहा। फिल्म 350 करोड़ में बनी थी लेकिन भारत में ये 100 करोड़ कमाने में भी असफल रही।

    यह भी पढ़ें: Box Office Report: 2024 में बॉक्स ऑफिस पर रहा 'भूतों' का राज, 5 हॉरर फिल्मों की कमाई से मेकर्स हुए मालामाल

    जिगरा

    आलिया भट्ट और वेदांग रैना भाई-बहन की इमोशनल स्टोरी को पर्दे पर लेकर आए नाम था जिगरा। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का काफी प्रमोशन किया गया। आलिया भट्ट ने साउथ सिनेमा तक पहुंचने की भी कोशिश की। देवरा के साथ मिलकर इसका प्रमोशन किया गया लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। इसे 80 करोड़ में बनाया गया था जबकि फिल्म ने 31.98 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    खेल-खेल में

    खेल खेल में अक्षय कुमार की इस साल की तीसरी फिल्म थी। इससे पहले उनकी बड़े मिया छोटे मिया और सरफिर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। वाणी कपूर, फरदीन खान, तापसी पन्नू जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने 39.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। फिल्म का बजट 100 करोड़ था।

    देवारा-पार्ट 1

    आरआरआर’ एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवारा-पार्ट 1’ का जोर-शोर से प्रमोशन किया गया था। इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान ने साउथ डेब्यू किया। 300 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह मूवी 292.03 करोड़ में ही सिमटकर रह गई।

    मैदान

    अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर सैयद अब्दुल रहीम के जीवन से प्रेरित थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला पाई और सिर्फ 53.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकी।

    यह भी पढ़ें: Top 10 Highest Opening Weekend: 'चैंपियन' बनने से चूके कार्तिक आर्यन, यामी गौतम भी 'चंदू' से निकलीं आगे