Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 10 Highest Opening Weekend: 'चैंपियन' बनने से चूके कार्तिक आर्यन, यामी गौतम भी 'चंदू' से निकलीं आगे

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 09:28 PM (IST)

    कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) आखिरकार रिलीज हो गई है। पूरी फिल्म कार्तिक के कंधों पर टिकी हुई है क्योंकि ये सोलो एक्टर फिल्म है। चंदू चैंपियन ने ओपनिंग वीकेंड पर ठीक- ठाक बिजनेस किया लेकिन फिर भी बिजनेस के मामले ये कई फिल्मों से पीछे रह गई है। यहां तक कि ओपनिंग वीकेंड के मामले में आर्टिकल 370 भी आगे निकल गई है।

    Hero Image
    कार्तिक से आगे निकली यामी की फिल्म, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को मिली- जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। बिजनेस के मामले में फिल्म ने ठीक- ठाक शुरुआत की है। हालंकि, वीकेंड कलेक्शन के मामले में 2024 में रिलीज हुई कई फिल्मों से पीछे चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल रिलीज हुई ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ली। सुपर स्टार्स की वजह से इन फिल्मों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन बाद में फिसड्डी साबित हुई।

    चंदू चैंपियन रह गई पीछे

    ऋतिक रोशन की फाइटर से लेकर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां तक, 2024 में रिलीज हुई कई फिल्में ओपनिंग वीकेंड पर तो शानदार कमाई कर गई, लेकिन धीरे- धीरे इनका बिजनेस धड़ाम हो गया। वहीं, यंग एक्टर कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन भले ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के मामले में पीछे चल रही हो, लेकिन आने वाले वक्त में अच्छे बिजनेस की ओर इशारा कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Munjya Box Office Day 11: नोटों की बारिश में नहाया 'मुंज्या', दूसरे सोमवार को भी जारी रहा आतंक, छप्परफाड़ कमाई

    कार्तिक से आगे निकलीं यामी

    साल 2024 की हाईएस्ट ओपनिंग वीकेंड करने वाली फिल्मों की लिस्ट में यामी गौतम की आर्टिकल 370 भी शामिल है। ये फीमेल ओरिएंटेड और सोलो एक्ट्रेस वाली फिल्म है, जिसने 25.45 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। इस फिल्म का मुकाबला सीधा कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन से है, क्योंकि ये मेल ओरिएंटेड सोलो एक्टर फिल्म है, जिसने ओपनिंग वीकेंड पर 24.11 करोड़ का बिजनेस किया है।

    यहां देखें 2024 में हाईएस्ट ओपनिंग करने वाली अब तक की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट...

    फिल्में  ओपनिंग वीकेंड बिजनेस (करोड़)
    फाइटर 115.30
    शैतान 55.13
    बड़े मियां छोटे मियां 38.07
    क्रू 32.60
    तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया 26.25
    आर्टिकल 370 25.45
    चंदू चैंपियन 24.11
    मुंज्या 20.04
    मैदान 19.55
    मिस्टर एंड मिसेज माही 17.12

    बड़ी फिल्म हुई फुस्स

    साल 2024 में कई फिल्मों से छप्परफाड़ कमाई करने की उम्मीद थी। इनमें फाइटर, बड़े मियां छोटे मियां, मैदान और मिस्टर एंड मिसेज माही जैसी फिल्में शामिल हैं, लेकिन जब काबिलियत साबित करने की बारी आई, तो ये बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई। सिंघम अगेन और पुष्पा 2 समेत इस साल कई और बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अब देखना ये है कि क्या ये तहलका मचाती हैं या फिर फुस्स साबित होती हैं। 

    यह भी पढ़ें- Chandu Champion Box Office Day 3: रविवार को 'चंदू चैम्पियन' का धमाका, कार्तिक की फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई