Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanguva Box Office Day 6: 'एनिमल' का इतिहास दोहरा पाएंगे Bobby Deol? 100 करोड़ से बस इतनी दूर कंगुवा

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 05:40 PM (IST)

    एनिमल से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाले बॉबी देओल (Bobby Deol) ने कंगुवा से साउथ फिल्मों में कदम रखा। पहली बार वह और साउथ स्टार सूर्या स्क्रीन पर आमने-सामने नजर आए। तमिल भाषा में बनी इस फिल्म को हिंदी सहित अन्य भाषाओ में भी रिलीज किया गया। रिलीज के छठे दिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर नैया पार हुई या डूब गई यहां पर देखिए आंकड़े

    Hero Image
    कंगुवा बॉक्स ऑफिस 6 डेज कलेक्शन/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 की बिग बजट तमिल लैंग्वेज एपिक फैंटसी ड्रामा फिल्म 'कंगुवा' की रिलीज से काफी समय पहले ही इस फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी में 1070 में पेरुमाची से लेकर 2024 तक के समय को दर्शाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जय भीम' और 'सुराराई पोटरू' जैसी दमदार कहानियों को बड़े परदे पर दर्शाने वाले सूर्या की इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीद थी। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म से बॉबी देओल और दिशा पाटनी ने भी तमिल फिल्मों में कदम रखा था। कंगुवा ने हिंदी से लेकर तमिल और तेलुगु सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी ओपनिंग की थी। हालांकि, वर्किंग डेज पर ये मूवी खुद को संभाल न सकी।

    क्या 'एनिमल' की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर बॉबी देओल सफलता की कहानी लिख पाएंगे या नहीं, इसका अंदाजा आपको फिल्म के छह दिनों की कमाई से हो जाएगा। तो चलिए बिना देरी किए देखते हैं फिल्म के छठे दिन के आंकड़े:

    कंगुवा ने रिलीज के छठे दिन की इतनी कमाई

    कंगुवा में अपने डबल रोल से सूर्या ने जहां लोगों का दोगुना ज्यादा मनोरंजन करने की कोशिश की, वहीं बॉबी देओल अबरार हक से ज्यादा खतरनाक विलेन 'उधिरन' बनकर आए। फिल्म को समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।

    यह भी पढ़ें: Kanguva Box Office Collection: पहले ही वीकेंड में फ्लॉप हुई कंगुवा, हिंदी बेल्ट में भी नहीं दिखा कोई कमाल

    350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'कंगुवा' का पहला वीकेंड तो काफी अच्छा बीता था, लेकिन वर्किंग डे लगते ही फिल्म के कलेक्शन में 50 पर्सेंट से भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार रिलीज के छठे दिन मूवी ने हिंदी में 85 लाख, तमिल में 1.23 करोड़, तेलुगु में 1.15 करोड़, कन्नड़ और मलयालम में 10-10 लाख का मूवी ने बिजनेस किया है।

    kanguva box office

    Photo Credit- Instagram

    100 करोड़ से अभी कंगुवा का कितना है फासला?

    कंगुवा के छह दिनों के टोटल कलेक्शन की बात की जाए, तो तमिल में मूवी ने 33.88 करोड़, हिंदी में टोटल 12.1 करोड़, तेलुगु में 13.75 करोड़, कन्नड़ में 14 लाख और मलयालम में 13 लाख की कमाई की है। सूर्या और बॉबी देओल स्टारर 'कंगुवा' ने सभी भाषाओं में मिलाकर टोटल 60 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।

    Photo Credit- Instagram

    मूवी को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अभी भी 40 करोड़ चाहिए। सूर्या की एक्शन थ्रिलर फिल्म के पास बस यही वीकेंड है, जो उसे बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब तक ले जा सकती है, वरना 'एनिमल' की तरह दोबारा 100 करोड़ का इतिहास दोहराना बॉबी देओल के लिए नामुमकिन हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Kanguva Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिरी 'कंगुवा', सूर्या के स्टारडम को भी झटका