Jaat OTT Release: ओटीटी पर भी चलेगा जाट का बुलडोजर, ऑनलाइन कब और कहां होगी स्ट्रीम?
Jaat OTT Release Date मौजूदा समय में सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अगर किसी फिल्म की तूती बोल रही है तो वह जाट है। सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने फैंस का दिल बखूबी जीत लिया है। इस बीच जाट की ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आइए जानते हैं कि ऑनलाइन ये फिल्म कहां स्ट्रीम होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म जाट इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। थिएटर्स में भारी तादाद में सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol की एक्शन थ्रिलर को देखने को वाला का जमावड़ा लगा हुआ है। यही कारण है, जो जाट बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी धाक जमाए हुए हैं।
इस बीच जाट की ओटीटी रिलीज (Jaat OTT Release) को लेकर भी चर्चा काफी तेज हो गई है और हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर किस ओटीटी प्लेटफॉर्म के पास जाट के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऑनलाइन कहां रिलीज होगी जाट
10 अप्रैल को जाट को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। तब से लेकर अब तक ये मूवी फिल्मी गलियारे में लगातार सुर्खियां बटोर रही है। इसका मुख्य कारण सनी देओल का मास-एक्शन मसाला और खलनायक राणातुंगा के किरदार में रणदीप हुड्डा की जबरदस्त परफॉर्मेंस है। बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करने वाली जाट की ओटीटी रिलीज को लेकर भी सुर्खियां तेज हैं।
ये भी पढ़ें- Jaat Worldwide Collection Day 6: विदेशों में सुनामी लेकर आया जाट, मंगलवार को हुआ बमफाड़ कलेक्शन
फोटो क्रेडिट- एक्स
अमूमन देखा जाता है कि थिएटर्स की रिलीज के करीब 45-60 दिनों के बीच में एक सफल फिल्म को ओटीटी पर उतारा जाता है। जाट की ऑनलाइन रिलीज में भी तकरीबन इतना ही वक्त लग सकता है। गौर किया जाए फिल्म के ओटीटी राइट्स की तरफ तो फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने करोड़ों की डील में सौदा तय किया है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इस आधार पर आने वाले समय में जाट को नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, अभी फिल्म की ऑनलाइन रिलीज डेट का आधाकारिक एलान होना बाकी है। माना जा रहा है कि जून के पहले या दूसरे सप्ताह तक जाट ओटीटी पर आ धमकेगी।
बॉक्स ऑफिस पर जाट का कमाल
गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल ने जाट के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है। हालांकि, गदर पार्ट 2 की तुलना में जाट कमाई के मामले में थोड़ी धीमी रही, लेकिन मौजूदा समय में जिस तरह से इस फिल्म के कलेक्शन कारवां चल रहा है, उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
जहां 2025 में देवा और इमरजेंसी जैसी कई बड़ी-बड़ी फिल्में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 50 करोड़ का आंकड़ा छूने में नाकाम रहीं, वहीं सनी देओल की जाट ने महज 6 दिन में ये कारनामा कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि धीरे-धीरे ही सही जाट सफलता के पथ पर चल पड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।