Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaat Worldwide Collection Day 6: विदेशों में सुनामी लेकर आया जाट, मंगलवार को हुआ बमफाड़ कलेक्शन

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:24 AM (IST)

    सनी देओल की जाट की शुरुआत भले ही धीमी थी लेकिन ये फिल्म अपना जादू इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में भी चलाने में सफल रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो रफ्तार पकड़ी ही लेकिन इसी के साथ विदेशों में भी फिल्म का सिक्का खूब चल रहा है। 100 करोड़ कमाने से कितनी दूर है जाट यहां पर देखें आंकड़े

    Hero Image
    छठे दिन विदेशों में बजाया जाट ने डंका/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल की दूसरी पारी बॉक्स ऑफिस पर काफी दमदार तरीके से शुरू हुई है। 2023 में उनकी फिल्म  'गदर 2' जहां बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आई थी, वहीं दूसरी तरफ अब 'जाट' ने भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रफ्तार पकड़ी है, जो आसानी से कम नहीं होगी। इंडिया में तो जाट का जलवा देखने को मिल ही रहा है, लेकिन विदेशों में भी सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर इस फिल्म को रोकना अब मुश्किल हो रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज के छठे दिन 'जाट' का क्रेज न सिर्फ इंडियन ऑडियंस के सिर चढ़कर बोला, बल्कि विदेशों में भी सनी देओल की इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर ली। छह दिनों में 'जाट' ने दुनियाभर में कितनी कमाई की, नीचे देखें पूरे आंकड़े: 

    'जाट' ने विदेशों में बजा दिया सफलता का डंका

    10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'जाट' की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धीमी थी। ऐसा संदेह था कि कहीं फिल्म जल्द ही दम न तोड़ दे। हालांकि, सनी देओल की फिल्म ने सबको तब हैरान कर दिया, जब वर्किंग डेज पर भी फिल्म की कमाई नहीं गिरी। इंडिया में 50 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी जाट वर्ल्डवाइड अब 100 करोड़ की तरफ कदम बढ़ा चुकी है। 

    यह भी पढ़ें: Jaat Box Office Day 6: मंगल को जाट ने खेला कमाई का जबरदस्त दंगल, वीक डे कलेक्शन ने चौंकाया

    jaat worldwide collection

    Photo Credit- Instagram

    13 करोड़ से दुनियाभर में ओपनिंग लेने वाली सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म ने महज छह दिनों में विदेशों में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्डवाइड छह दिनों में इस फिल्म ने टोटल 63.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब महज 37 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड और कमाने है। 

    वर्ल्डवाइड  63.75 करोड़
    ओवरसीज  7.6 करोड़

    क्या 'जाट' का विवाद बनेगा उसके लिए वरदान? 

    जाट ने ओवरसीज मार्केट में अब तक 7.6 करोड़ तक की कमाई की है।  हिंदी फिल्मों के साथ अक्सर ये देखा गया है कि जब भी किसी मूवी को लेकर विवाद गरमाता है, तो उसके कलेक्शन में उछाल आता है। अब जाट के लिए ये विवाद फायदेमंद साबित होता है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा। 

    jaat worldwide box office collection

    Photo Credit- Instagram

    अगर आपको जाट पर गरमाए विवाद के बारे में नहीं पता तो हम आपको बता दें कि सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर इस फिल्म में एक सीन फिल्माया गया है, जिसमें विलेन राणातुंगा बंदूक लेकर चर्च में उस जगह खड़े हैं, जहां ईसा मसीह की जगह होती है। जब लोग बाइबिल पढ़ते हैं और आमीन बोलते हैं, तो रणदीप लुंगी उठाकर लोगों को उस जगह पर खड़े होकर धमकाते हैं और चर्च में खून बहाते हैं। इसी सीन को लेकर कंट्रोवर्सी खड़ी हुई है और फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है।  

    यह भी पढ़ें:  2025 की इन 8 फिल्मों के लिए काल बना Jaat! पांच दिन में ही कमाई में कर दिया सूपड़ा साफ