Housefull 5 OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर रहेगा हाउसफुल 5 का कब्जा, कब और कहां होगी स्ट्रीमिंग?
Housefull 5 OTT Release Date: अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है। जल्द ही रिलीज के तीसरे सप्ताह में एंट्री लेने वाली इस मूवी की ओटीटी रिलीज की चर्चा भी अब तेज हो गई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि हाउसफुल की इस पांचवी किस्त को ऑनलाइन कब और कहां रिलीज किया जाएगा।

हाउसफुल 5 ओटीटी रिलीज अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस महीने की शुरुआत में निर्माता साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त यानी हाउसफुल 5 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। तब से लेकर अब तक ये मूवी ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करने में सफल रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर हाउसफुल 5 की इस मूवी ने धमाकेदार कलेक्शन करके दिखाया है।
इस बीच हाउसफुल 5 की ओटीटी रिलीज (Housefull OTT Release) की सुर्खियां भी अब तेज हो गई हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि ये फिल्म ऑनलाइन कब और कहां स्ट्रीम किया जाएगा।
ओटीटी पर कब और कहां आएगी हाउसफुल 5
6 जून को हाउसफुल 5 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था। पहले दिन से ये मूवी शानदार तरीके से अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रही है। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, जो बॉक्स ऑफिस पर इसके धमाकेदार प्रदर्शन का बड़ा कारण बना है। इस बीच हाउसफुल 5 की ओटीटी रिलीज को लेकर भी खबरें तेज हो गई हैं। गौर किया जाए इसकी ओटीटी रिलीज की तरफ तो इस कॉमेडी मूवी के डिजिटल राइट्स मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के पास हैं।
ऐसे में सिनेमाघरों के बाद ये फिल्म सीधा प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि, इसकी ऑनलाइन रिलीज डेट का अभी आधिकारिक एलान होना बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि जुलाई के अंत या फिर अगस्त के पहले वीक में हाउसफुल 5 को ओटीटी पर उतारा जा सकता है।
बता दें अगर कोई मूवी बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करती है तो उसकी ओटीटी रिलीज में 45-60 दिनों का समय लग जाता है। ऐसा ही कुछ मामला हाउसफुल पार्ट 5 की ऑनलाइन स्ट्रीम से जुड़ा है। फिलहाल इस मूवी की रिलीज को 19 दिनों का समय बीत गया है।
हाउसफुल 5 की कमाई रही शानदार
घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर वर्ल्डवाइड मल्टी स्टारर फिल्म हाउसफुल ने अपनी कमाई का डंका बजाया है। यहां एक तरफ भारत में इसने नेट 188 करोड़ का कारोबार किया है, जबकि दुनियाभर में हाउसफुल 5 का कलेक्शन 244 करोड़ के पार पहुंच गया है। इस आधार पर ये मूवी अपना बजट निकालने में कामयाब रही है, बता दें कि ये फिल्म 200 करोड़ के मोटे बजट में बनी बताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।