The Traitors: कब और कहां शुरू होने जा रहा Karan Johar का द ट्रैटर्स? 20 कंटेस्टेंट्स खेलेंगे धोखे का खेल
The Traitors OTT Release कॉफी विद करण के बाद अब निर्माता करण जौहर (Karan Johar) एक और रियलिटी शो द ट्रेटर्स लेकर आ रहे हैं जिसमें 20 कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि करण का ये नया शो ओटीटी पर कब और कहां शुरू होने जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के बाद अब ऐसा रियलिटी शो आ रहा है, जो मनोरंजन जगत में नया रोमांच भरेगा। शो का नाम द ट्रेटर्स (The Traitors) है और फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) इसके होस्ट हैं। कुछ समय पहले इस रियलिटी शो का एलान हुआ था, जिसमें 20 कंटेस्टेंट्स के बीच धोखे का खेल खेला जाएगा।
कॉफी विद करण के बाद करण का ये रियलिटी शो ओटीटी प्लेटफॉर्म (The Traitors OTT Release) कब और कहां ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा रहा है। आइए इस मामले को डिटेल्स में जानते हैं।
कब और कहां शुरू होगा द ट्रेटर्स?
जब से द ट्रेटर्स की अनाउंसमेंट हुई है, तब से फैंस में इस रियलिटी शो को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। गौर किया जाए करण जौहर के इस अपकमिंग शो की ओटीटी रिलीज डेट की तरफ तो 12 जून से द ट्रेटर्स का पहला सीजन मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया जाएगा। इस शो में टीवी, बॉलीवुड और सोशल मीडिया इंफ्सुएंसर सहित 20 सोबिज के सितारे नजर आएंगे। हर गुरुवार रात 8 बजे से इस शो के लेटेस्ट एपिसोड को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
ये भी पढे़ं- Upcoming Releases: जून के दूसरे हफ्ते में नहीं मिलेगी फुरसत, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगे ये थ्रिलर
फोटो क्रेडिट- एक्स
विदेशी शो का अडेप्शन
दरअसल करण जौहर का रियलिटी शो द ट्रेटर्स अमेरिका के पॉपुलर शो द ट्रेटर्स का हिंदी अडेप्शन है, जो डच सीरीज डी वेराडर्स पर बेस्ड है। अब तक विदेश में इसके तीन सीजन रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। अब भारत में भी द ट्रेटर्स का आगाज होने जा रहा है, देखना ये दिलचस्प रहेगा कि इंडिया में इस रियलिटी शो को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
द ट्रेटर्स के 20 कंटेस्टेंट्स
रियलिटी शो द ट्रेटर्स में 20 कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं, जो एक दूसरे के साथ धोखे का खेल खेलेंगे। इन सभी कंटेस्टेंट्स के नाम का एलान पहले ही किया जा चुका है, आइए इनके बारे में जानते हैं-
-
आशीष विद्यार्थी
-
पूरव झा
-
उर्फी जावेद
-
अपूर्वा मखीजा
-
जैस्मिन भासीन
-
करण कुंद्रा
-
जन्नत जुबैर
-
महीप कपूर
-
रफ्तार
-
राज कुंद्रा
-
हर्ष गुजराल
-
मुकेश छाबड़ा
-
अंंशुला कपूर
-
सूफी मोतीवाला
-
निकिता लूथर
-
सुधांशु पांडे
-
साहिल सथालिया
-
लक्ष्मी मांचू
-
जाह्नवी गौड़
-
एलनाज नौरोजी
इन 20 कंटेस्टेंट्स में जो भी द ट्रेटर्स सीजन 1 का विनर बनेगा उसे 1 करोड़ रुपये की इनामी धनराशि मिलेगी।
ये भी पढ़ें- The Traitors OTT Release: करण जौहर लेकर आ रहे हैं धोखे का रियलिटी शो, ओटीटी पर कब और कहां देखें?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।