Gram Chikitsalay X Review: 'पंचायत' को कॉपी करना चाह रहे दीपक मिश्रा? जनता ने पकड़ ली गलती
Gram Chikitsalay Review ग्राम चिकित्सालय प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज का निर्देशन पंचायत वाले दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। ग्राम चिकित्सालय की कहानी भटकण्डी नाम के एक देहाती गांव की है जहां एक झोलाछाप डॉक्टर चेतक कुमार (विनय पाठक) लोगों का इलाज करता है। लोग उसपर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं। पढ़िए इसके सोशल मीडिया रिव्यू ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंचायत (Panchayat) के बाद, TVF ने एक बार फिर अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के साथ मिलकर ग्राम चिकित्सालय (Gram Chikitsalay) नामक एक शो लेकर आया है। इसमें अमोल पाराशर और विनय पाठक मुख्य भूमिकाओं में हैं और इसकी स्ट्रीमिंग शुक्रवार से शुरू हुई। बहुत से लोग इस सीरीज को देख चुके हैं और वे सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं। जहां ग्राम चिकित्सालय को क्रिटिक्स से मिली-जुली समीक्षाएं मिली हैं, वहीं शो दर्शकों को काफी पसंद आया है।
यूजर्स ने की कंटेंट की तारीफ
एक यूजर ने ट्वीट किया,"धन्यवाद। #GramChikitsalay TVF की सर्वश्रेष्ठ रचना है।"
यह भी पढ़ें: 10 घंटे, एक लड़की और चलती बस... OTT पर आई दिमाग घुमाने वाली थ्रिलर फिल्म, 1 घंटे 58 मिनट का एक-एक सीन जबरदस्त
एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा, "मैंने अभी-अभी #GramChikitsalay देखकर खत्म की और मुझे कहना होगा कि यह अविश्वसनीय रूप से वास्तविक लगा। TVF ने हमेशा हाई-क्वालिटी वाला कंटेंट पेश किया है, लेकिन इस बार उन्होंने मास्टरपीस बना डाला। कैरेक्टर इतने रियल लगते हैं कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि वे एक्टिंग कर रहे हैं।"
I just finished watching #GramChikitsalay, and I have to say, it felt incredibly real. TVF has always delivered high-quality content, but this time they’ve created an absolute masterpiece. The characters feel so authentic that it’s hard to believe they’re even acting.
— Raj Shinde (@RajShinde755) May 9, 2025
एक और एक्स यूजर ने लिखा, "अभी-अभी #GramChikitsalay देखा और इसने मुझे चौंका दिया। बहुत पसंद आया। देखने लाए सीरीज!"
राहुल पांडे द्वारा निर्देशित, ग्राम चिकित्सालय में आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा, आकांक्षा रंजन कपूर और गरिमा विक्रांत सिंह भी हैं। खैर,सीरीज के ट्रेलर ने पंचायत के इमोशन्स जगा दिए हैं क्योंकि इसकी कहानी एक गांव में सेट है और एक आदमी को वहां अपनी पहचान बनाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है।
@TheViralFever did it again with #GramChikitsalay.
The final episode is heart wrenching. #TVF writing does the magic again.
— Vivek 🚬 (@kumarvivek_22) May 8, 2025
Watching #GramChikitsalay on TVF. Currently at Episode 3.
Fabulous work by all actors
TVF should step into bollywood now 🙏 pic.twitter.com/nJqx9L0b1u
— Strell786 (@brtw657) May 8, 2025
क्या ग्राम चिकित्सालय का सीजन 2 आएगा?
पंचायत को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद, TVF और प्राइम वीडियो ने सीजन 2 और 3 को लॉन्च किया और जल्द ही सीजन 4 का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म पर होगा। तो चलिए देखते हैं कि ग्राम चिकित्सालय का सीजन 2 आएगा या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।