Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good Omens Season 2: 'गुड ओमेन्स 2' का ऑफिशियल ट्रेलर हुआ OUT, जादुई दुनिया में खो जाने के लिए हो जाइए तैयार!

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 10:37 PM (IST)

    Good Omens Season 2 Trailer चर्चित सीरीज गुड ओमेन्स के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। जल्द ही दूसरा सीजन ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इससे पहले सीरीज का मजेदार ट्रेलर आउट हो गया है जिसे आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।

    Hero Image
    Good Omens Season 2 Trailer Release Michael Sheen David Tennant Prime Video Series Release On 28 July- Photo/YouTube Screenshot

     नई दिल्ली, जेएनएन। Good Omens Season 2 Trailer: प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'गुड ओमेन्स सीजन 2' की जब से रिलीज डेट सामने आई है, फैंस इस सीरीज को देखने के लिए बेताब हैं। इस बीच अब मेकर्स ने 'गुड ओमेन्स सीजन 2' का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गुड ओमेन्स' का पहला सीजन साल 2019 में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिला था। पहला सीजन हिट हुआ तो भारी डिमांड पर सह-निर्माता नील गैमन ने दूसरे सीजन पर काम शुरू किया। करीब 4 साल के इंतजार के बाद आखिरकार अब दूसरा सीजन भी ओटीटी पर रिलीज होने वाला है।

    रिलीज हुआ 'गुड ओमेन्स 2' का ट्रेलर

    बुधवार को प्राइम वीडियो ने 'गुड ओमेन्स 2' (Good Omens Season 2) का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज किया। कहानी की शुरुआत क्रॉली (डेविड टेनेंट) के डायलॉग 'आई एम बैक' से होती है, जिसका जवाब देते हुए बुक स्टोर के मालिक अज़ीराफले (माइकल शीन) कहते हैं- मैं देख सकता हूं। फनी नोट पर शुरू हुआ सीरीज का ट्रेलर जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, कहानी और भी दिलचस्प होने लगती है।

    ट्रेलर के बीच में गेब्रियल (जॉन हैम) की एंट्री होती है, जो अज़ीराफले के पास आता है और वह क्रॉली के साथ मिलकर उसे किसी परेशानी से बाहर निकालने का फैसला करते हैं। ट्रेलर के आखिर में स्पेंस, ड्रामा और जादुई दुनिया सीरीज के फैंस की उत्सुकता बढ़ा रही है।

    किस पर बेस्ड है 'गुड ओमेन्स 2' ?

    मजेदार सीरीज 'गुड ओमेन्स सीजन 2' पॉपुलर और इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा बिकने वाले नॉवेल पर आधारित है, जिसे टेरी प्रचेत और नील गैमन ने लिखा है। उनके नॉवेल का नाम भी सेम है।

    कब रिलीज होगी 'गुड ओमेन्स 2'?

    डगलस मैकिनन की निर्देशित सीरीज 'गुड ओमेन्स सीजन 2' 28 जुलाई 2023 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। सीरीज में 6 एपिसोड होंगे। इसे दुनियाभर के 240 से अधिक देशों में रिलीज किया जाएगा।

    'गुड ओमेन्स 2' की स्टार कास्ट

    माइकल शीन (अज़ीराफेल) और डेविड टेनेंट (क्रॉली) के साथ लीड रोल में जॉन हैम, दून मैकिचन, ग्लोरिया ओबियान्यो, मिरांडा रिचर्डसन, नीना सोसानिया और क्वेलिन सेपुलवेडा जैसे सितारे अहम रोल में हैं।