Friday Release: शुक्रवार को होगा मनोरंजन का महाविस्फोट, OTT पर छावा शिकार थिएटर में Jaat का वार, Binge Watch
Friday Latest Releases सिनेमा जगत के चाहने वालों को हफ्ते में आने वाले शुक्रवार के दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म (Friday OTT Release) तक नई-नई फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फ्राइडे को 11 अप्रैल को कौन-कौन से लेटेस्ट थ्रिलर आने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday OTT-Theater Releases: शुक्रवार का दिन सिनेप्रेमियों के लिए हमेशा से बेहद खास माना जाता है। हफ्ते के इस पांचवे दिन सिनेमाघरों में लंबे अरसे से लेटेस्ट फिल्में रिलीज होती आ रही हैं और अब ओटीटी के दौर में भी इसे फॉलो किया जा रहा है।
फ्राइडे को अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म भी लेटेस्ट वेब सीरीज और मूवीज को ऑनलाइन स्ट्रीम करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि 11 अप्रैल इस फ्राइडे को कौन-कौन से अपकमिंग थ्रिलर आने वाले हैं।
छावा (Chhaava)
सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अपनी धाक मजाने वाली विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 11 अप्रैल शुक्रवार यानी कल से इस ड्रामा पीरियड ब्लॉकबस्टर को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें- साउथ की वह फिल्म जिसके सामने The Conjuring भी लगेगी कम डरावनी, हर मिनट करेगी खौफ पैदा, OTT पर कहां देखें
छोरी 2 (Chhorii 2)
इस शुक्रवार को आपको फुल ऑन एंटरटेनमेंट के अलावा हॉरर ड्रामा का भी पूरा मजा देखने को मिलेगा। नुसरत भरूचा और सोहा अली खान की अपकमिंग फिल्म छोरी 2 कल से मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम की जाएगी। बता दें कि छोरी 2 निर्देशक विशाल फुरिया 4 साल पहले आई छोरी का सीक्वल है।
फुले (Phule)
भारत के प्रसिद्ध समाजक सुधारक ज्योतिबा फुले को लेकर अभिनेता प्रतीक गांधी फिल्म फुले ला रहे हैं। इस मूवी के ट्रेलर को देखकर फैंस में काफी क्रेज है और दूसरी तरफ एक तबका इसकी आलोचना कर रहा है और विवाद देखने को मिल रहा है। हालांकि फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट 11 अप्रैल है, लेकिन इसकी रिलीज टलने को लेकर भी सुर्खियां तेज हैं।
फोटो क्रेडिट- एक्स
प्रवीनकुडु शप्पू (Pravinkoodu Shappu)
अगर आप ब्लैक कॉमेडी और क्राइम थ्रिलर देखने के शौकीन हैं तो इस फ्राइडे को मलयालम सिनेमा की लेटेस्ट पेशकश प्रवीनकुडु शप्पू को देख सकते हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर स्ट्रीम होने वाली है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
कोर्ट (Court)
एक्शन, सस्पेंस और हॉरर कॉमेडी के अलावा आपको इस शुक्रवार को कोर्ट रूम ड्रामा का भी मजा देखने को मिलेगा। दरअसल साउथ सिनेमा की फिल्म कोर्ट अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है, जो 11 अप्रैल फ्राइडे को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
जाट (Jaat)
शुक्रवार से एक दिन पहले यानी आज सुपरस्टार सनी देओल की मोस्ट अवेटेड मूवी जाट को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया जा चुका है। ऐसे में अगर फ्राइडे को थिएटर्स रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए वहां जाट पहले से मौजूद है, जिसका आनंद आप फैमिली के साथ ले सकते हैं।
फोटो क्रेडिट- एक्स
ये भी पढ़ें- OTT पर बेस्ट सर्वाइवर थ्रिलर है 2 घंटे 15 मिनट की ये साउथ फिल्म, IMDb से मिली 8.2 की पॉजिटिव रेटिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।