Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Release: हाउसफुल रहेगा फ्राइडे, 7 मार्च को थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक रिलीज होंगी ये नई मूवीज और सीरीज

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 03:32 PM (IST)

    Friday OTT-Theatre Release सप्ताह में शुक्रवार के दिन का सिनेप्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फ्राइडे को लेटेस्ट मूवीज और सीरीज रिलीज होने का नया ट्रेंड शुरू हो गया है। ऐसे में अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि 7 मार्च को कौन-कौन से थ्रिलर सिल्वर स्क्रीन और ओटीटी पर आने वाले हैं।

    Hero Image
    फ्राइडे को रिलीज होने वाली मूवीज-सीरीज (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday Latest Release: शुक्रवार का दिन मनोरंजन जगत के लिहाज से काफी खास रहता है। वीक में आने वाले फ्राइडे को थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक लेटेस्ट फिल्में और सीरीज को रिलीज किया जाता है, जिनके लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 मार्च शुक्रवार को सिनेमाघरों से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई तरह की नई फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। जिनके बारे में डिटेल्स में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन से शो और मूवीज हैं, जिनके लिए सिनेप्रेमी बेताब हैं। 

    नादानियां (Nadaaniyan)

    पिता सैफ अली खान और बहन सारा अली खान के अलावा अब पटौदी खानदान का एक और शख्स फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहा है। सैफ और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म नादानियां से सिनेमा जगत में कदम रखने वाले हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें उनके साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। ये मूवी 7 मार्च शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Game Changer Hindi: OTT पर रिलीज होने जा रही गेम चेंजर, Ram Charan और Kiara Advani की फिल्म के पास आखिरी मौका

    शादी में जरूर आना (Shaadi Mein Zarur Aana)

    री-रिलीज के ट्रेंड में अगली फिल्म का नाम राजकुमार राव और कृति खरबंदा की शादी में जरूर आना का शामिल हो रहा है। हाल ही में मेकर्स ने इस मूवी की री-रिलीज का एलान किया। राजकुमार राव के फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल का शानदार सफर तय करने के खास मौके पर इस मूवी को सिनेमाघरों में शुक्रवार को दोबारा से रिलीज किया जाएगा। 

    दुपहिया (Dupahiya)

    पंचायत जैसी शानदार कॉमेडी वेब सीरीज बनाने वाला ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) अपने फैंस के लिए एक और शानदार लेटेस्ट शो लेकर आ रहा है, जिसका नाम दुपहिया है। इस सीरीज के ट्रेलर ने फैंस के दिलों को जीत लिया है। इस फ्राइडे को दुपहिया को प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 

    मिक्की 17 (Mickey 17)

    ट्यूबलाइट सागा और हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के जरिए फैंस का दिल जीतने वाले हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट पैंटिसन बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म का नाम मिक्की 17 है, जिसे इस शुक्रवार को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। 

    रेखाचित्रम (Rekhachithram)

    अगर आप मर्डर मिस्ट्री देखने के शौकीन हैं तो इस शुक्रवार को मलयालम सिनेमा की लेटेस्ट फिल्म रेखाचित्रम को देखना बिल्कुल भी न भूले हैं। थिएटर्स में ऑडियंस का मनोरंजन करने के बाद अब रेखाचित्रम को ओटीटी पर रिलीज किया जाना है, जिसे जरिए आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर कल से देख सकते हैं।

    द वॉकिंग ऑफ ए नेशन (The Walking Of A Nation)

    जलियावाला बाग हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी का रोमांच आपको सीरीज द वॉकिंग ऑफ ए नेशन में देखने को मिलेगा। इस सीरीज को 7 मार्च शुक्रवार से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- March OTT Release: मार्च में ओटीटी पर मचेगा एंटरटेनमेंट का डबल धमाल, रिलीज होंगी ये लेटेस्ट सीरीज-मूवीज