Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Release: इस बार OTT और थिएटर में आएगा मनोरंजन का तूफान, मिस किया तो हो सकता है पछतावा

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 09:23 PM (IST)

    ये फ्राइडे आपको बिल्कुल भी बोरियत महसूस नहीं होने देगा क्योंकि इस हफ्ते ओटीटी से लेकर थिएटर तक फिल्मों और वेब सीरीज की बाढ़ आने वाली है। नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम तक अपने दर्शकों के लिए उन सितारों की सीरीज और फिल्में लेकर आ रहे हैं जो उनके सबसे पसंदीदा हैं। तो चलिए देर किस बात की फटाफट देखते हैं पूरी लिस्ट

    Hero Image
    फ्राइडे को ओटीटी और थिएटर में रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर फ्राइडे की तरह इस हफ्ते भी हम आपके लिए हाजिर हो गए हैं, ताकि आपके मनोरंजन में कोई भी रुकावट नहीं आए। ये शुक्रवार बीते हफ्तों से काफी ज्यादा अलग होने वाला है,क्योंकि एंटरटेनमेंट का डोज डबल होने वाला है। अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जहां कई सीरीज और फिल्में रिलीज होंगी, वहीं दूसरी तरफ थिएटर में भी फिल्में लगेंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन आगामी फिल्मों और सीरीज की रिलीज के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, हो सकता है कि वह लिस्ट जानने के बाद आप खुद ही बाहर जाने के सारे प्लान्स इस फ्राइडे कैंसिल कर दें। इस शुक्रवार ओटीटी और थिएटर में बॉलीवुड फिल्मों से लेकर डॉक्युमेंट्री और हॉलीवुड से लेकर मलयालम सिनेमा तक आपका भरपूर मनोरंजन करेगा। तो आपका ज्यादा समय वेस्ट न करते हुए, चलिए बता देते हैं कि कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में इस शुक्रवार को रिलीज होंगी। 

    यो यो हनी सिंह- फेमस (Yo Yo Honey Singh- Famous)

    हनी सिंह के गाने आते ही ट्रेंडिंग हो जाते हैं, तो जरा सोचिए कि उनकी जिंदगी की कहानी क्या बवाल मचाएगी। काफी समय से अपनी डॉक्यूमेंट्री को लेकर सुर्खियां बटोर रहे यो यो हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री फिल्म फाइनली 20 दिसंबर को स्ट्रीम की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Friday Release: पॉपकॉर्न के साथ हो जाएं तैयार, घर बैठे देखिए OTT पर रिलीज होने वाली ये 8 फिल्में और सीरीज

    इस डॉक्यूमेंट्री में उनके करियर की शुरुआत से लेकर उनके इंडस्ट्री से गायब होने तक, हर एक छोटी चीज के बारे में ऑडियंस डिटेल्स में जान पाएंगे। 

    जॉर्नर - डॉक्यूमेंट्री 

    प्लेटफॉर्म - नेटफ्लिक्स (Netflix)

    रिलीज डेट - 20 दिसंबर 

    स्टारकास्ट- हनी सिंह 

    मुफासा: द लायन किंग (Mufasa: The Lion King)

    शाह रुख खान का मुखड़ा भले ही दर्शकों को 2026 में 'किंग' की रिलीज के साथ देखने का मौका मिले, लेकिन उनकी शानदार आवाज आप कल थिएटर में सुन सकते हैं। बैरी जेनकिंस के निर्देशन में बनी मुफासा: द लायन किंग 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन में शाह रुख खान से लेकर उनके दोनों बेटों अबराम और आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है।

    जॉर्नर - एनिमेटेड फिल्म 

    प्लेटफॉर्म - थिएटर 

    रिलीज डेट - 20 दिसंबर

    पल्लोटी 90's किड्स (Pallotty 90’s Kids)

    पल्लोटी 90's किड्स से जितिन राज बतौर निर्देशक अपना डेब्यू कर रहे हैं। ये एक मलयालम किड्स फिल्म है, जिसमें लिजो जोस पेलिसरी, डेविंची संतोष, नीरज कृष्णा, अर्जुन अशोकन और बालू वर्गीस जैसे कलाकार हैं। 53वें केरल राज्य फिल्म पुरस्कारों में इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का अवॉर्ड मिला था। 

    जॉर्नर- कॉमेडी

    प्लेटफॉर्म- मनोरमा मैक्स  (Manorama Max) 

    रिलीज डेट - 20 दिसंबर

    स्टारकास्ट- लिजो जोस पेलिसरी, डेविंची संतोष, नीरज कृष्णा, अर्जुन अशोकन और बालू वर्गीस

    फैंटेस्टिक बीस्ट: द सीक्रेट ऑफ डंबलडोर (Fantastic Beasts: The Secret Of Dumbledore)

    फैंटेस्टिक बीस्ट: द सीक्रेट ऑफ डंबलडोर साल 2022 में रिलीज हुई फैंटेसी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन डेविड येट्स ने किया था। इस फिल्म में एडी रेडमैन, जूड लॉ, एज्रा मिलर और मैड्स मिकेलसेन जैसे स्टार्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

    जॉर्नर - फैंटेसी ड्रामा 

    प्लेटफॉर्म - जियो सिनेमा (Jio Cinema)

    रिलीज डेट- 19 दिसंबर 

    वनवास ( Vanvaas)

    गदर 2 के बाद निर्देशक अनिल शर्मा एक बार फिर से दिल छू लेने वाला टॉपिक ऑडियंस के लिए लेकर हाजिर होने वाले हैं। नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म 'वनवास' कल यानी कि 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

    जॉर्नर - फैमिली ड्रामा 

    प्लेटफॉर्म- थिएटर  

    रिलीज डेट- 20 दिसंबर 

    स्टारकास्ट- नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरन 

    यह भी पढ़ें: Friday Release: OTT पर आने वाला है विकी-विद्या का वो वाला वीडियो, इस हफ्ते सीरीज और फिल्मों का आएगा तूफान