Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Release: इस वीकेंड मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज, थिएटर में Sikandar और OTT पर इन सीरीज-फिल्मों का धमाका

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 07:19 PM (IST)

    Friday Ott Movies Release ओटीटी प्लेटफॉर्म हो या फिर थिएटर मनोरंजन का सिलसिला जारी रहता है। हर हफ्ते मेकर्स कई नई सीरीज और फिल्में ऑडियंस के लिए लेकर आते हैं। ये वीकेंड तो बेहद ही खास होने वाला है क्योंकि ईद आ रही है। ऐसे में सलमान तो सिकंदर के साथ आएंगे ही लेकिन इसी के साथ ओटीटी पर भी फिल्मों-सीरीज की भरमार होगी।

    Hero Image
    फ्राइडे ओटीटी थिएटर एंड फिल्म रिलीज/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी हो या थिएटर मनोरंजन का सिलसिला चलता ही रहता था। पहले भले ही लोगों को अपनी पसंदीदा फिल्मों के लिए थिएटर तक जाना पड़ता था, लेकिन अब उनके हाथों में एक छोटे से डिवाइस में ही वह जब चाहे, जो चाहे वह सीरीज और फिल्में देख सकते हैं। यही वजह है कि मेकर्स भी अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडियंस अपनी पुराने हफ्ते की सीरीज और फिल्में खत्म करें, उससे पहले ही क्राइम से लेकर सस्पेंस, थ्रिलर और कॉमेडी अलग-अलग जॉर्नर की मूवीज और सीरीज लेकर मेकर्स हाजिर हो जाते हैं। हर बार से ये हफ्ता कुछ ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि ईद आ रही है और ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर बड़े-बड़े सितारों ने अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट देने की पक्की तैयारी कर ली है। तो चलिए देर किस बात की है, फटाफट बिना देरी किए देख लेते हैं कि इस हफ्ते नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो और साथ ही सिनेमाघरों में कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी। 

    सिकंदर (Sikandar)

    जब बात ईद की हो रही है, तो शुरुआत तो भाईजान सलमान खान (Salman Khan) से ही होगी। उनकी फिल्म 'सिकंदर' बस दो दिनों में यानी कि ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म में उनके साथ पहली बार रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आएगी। 

    रिलीज डेट- 30 मार्च 2025 

    प्लेटफॉर्म - थिएटर

    विदुतलाई 2 (Viduthalai 2)

    विदुतलाई पार्ट 2 एक तमिल पीरियड पॉलिटिकल फिल्म है, जिसकी कहानी एक पुलिस कांस्टेबल के ईद-गिर्द घूमती है, जो एक क्रांतिकारी को पकड़ने  के लिए बनाए गए ऑपरेशन का हिस्सा होता है। फिल्म का निर्देशन और सह-निर्माण वेट्रीमारन ने किया है। मूवी में मुख्य भूमिका में विजय सेतुपति हैं। 

    रिलीज डेट- 28 मार्च 

    प्लेटफॉर्म- जी5 (ZEE 5)

    यह भी पढ़ें: Friday Release: शुक्रवार को होगा महा मनोरंजन, ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक, रिलीज होंगी ये धांसू नई फिल्में-सीरीज

    द लाइफ लिस्ट (The Life List) 

    द लाइफ लिस्ट एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन एडम ब्रुक्स ने किया है। ये फिल्म लोरी नेल्सन स्पीलमैन के उपन्यास पर आधारित है, जिसमें  सोफिया कार्सन, काइल एलेन और कॉनी ब्रिटन ने मुख्य भूमिका अदा की है।

    रिलीज डेट- 28 मार्च 

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix) 

    पॉल अमेरिकन (Paul American)

    पॉल अमेरिकन एक दिलचस्प रियलिटी सीरीज है। जो दो सोशल मीडिया पर्सनैलिटी जेक और लोगन पॉल की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताती है। इंटरनेट सेंसेशन बनने के बाद उनकी जिंदगी से लेकर उसमें होने वाले बदलावों की एक झलक दिखलाता है। 

    रिलीज डेट- 28 मार्च 

    प्लेटफॉर्म - जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)

    देवा (Deva)

    थिएटर में भले ही देवा का जादू न चला हो, लेकिन ओटीटी पर शाहिद कपूर  की फिल्मों को लेकर एक अलग क्रेज देखने को मिलता है। जनवरी में रिलीज हुई देवा अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। अगर आप ये फिल्म थिएटर में नहीं भी देख पाए, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। 

    रिलीज डेट- 28 मार्च 

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix) 

    सेरुप्पुगल जागीरथाई (Seruppugal Jaakirathai)

    सेरुप्पुगल जागीरथाई एक एक्शन पैक्ड कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जो त्यागराजन, एक मेहनती ऑडिटर, और उसके बेटे की रोमांचक यात्रा पर आधारित है। ये एक सिंपल सी दिखने वाली चप्पल की जोड़ी के बारे में बताती है, जिसमें एक असाधारण सा रहस्य छुपा हुआ है। 

    रिलीज डेट- 28 मार्च 

    प्लेटफॉर्म- Zee5

    यह भी पढ़ें: Friday Release: शानदार रहेगा शुक्रवार, OTT से लेकर थिएटर्स तक, आ रही हैं ये नई धांसू सीरीज-मूवीज

    comedy show banner
    comedy show banner