Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Friday Release: शानदार रहेगा शुक्रवार, OTT से लेकर थिएटर्स तक, आ रही हैं ये नई धांसू सीरीज-मूवीज

    Friday Latest Release हर बार की तरह इस शुक्रवार को भी सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज रिलीज का सिलसिला जारी रहेगा। होली (Holi) के त्योहार की वजह से इस बार का फ्राइडे बेहद खास रहने वाला है। ऐसे में अगर आप भी होली खेलने के बाद मनोरंजन का आनंद लेना चाहते हैं तो इन नई रिलीज को भूलकर भी मिस न करें।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 13 Mar 2025 03:41 PM (IST)
    Hero Image
    इस शुक्रवार को रिलीज होंगे ये थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday OTT and Theater Release: मनोरंजन जगत के हिसाब से सप्ताह का शुक्रवार काफी अहम रहता है। इस फ्राइडे को ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर सिनेमाघरों तक नई-नई वेब सीरीज और फिल्में को रिलीज किया जाएगा। ये शुक्रवार पिछले वालों से बेहद स्पेशल है, क्योंकि इस बार होली का फेस्टिवल सेम डे पर पड़ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच हम आपके लिए इस 14 फरवरी को 2025 को थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक लेटेस्ट रिलीज की फुल लिस्ट लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि वो कौन सी सीरीज और मूवीज हैं। 

    द डिप्लोमेट (The Diplomat) 

    फिल्म वेदा के बाद जॉन अब्राहम बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उनकी लेटेस्ट फिल्म का नाम द डिप्लोमेट है। एक बार से जॉन सिल्वर स्क्रीन पर देशभक्ति की मिसाल कायम करते हुए नजर आएंगे। 14 मार्च शुक्रवार को द डिप्लोमेट को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- Moana 2 OTT Release Date: ओटीटी पर कब रिलीज होगी Dwayne Johnson की मोआना 2, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीमिंग

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    बी हैप्पी (Be Happy)

    एक सिंगल पिता की दिल को छू जाने वाली कहानी आपको एक्टर अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी में देखने को मिलेगी। इस मूवी को कल फ्राइडे के दिन फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमजेन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 

    एजेंट (Agent) 

    साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्कीनेनी की एक्शन थ्रिलर फिल्म एजेंट फाइनली ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। करीब दो साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ये मूवी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर शुक्रवार को स्ट्रीम किया जाएगा। 

    ऑड्रे (Audrey) 

    फेमस विदेशी फेमस आइकॉन ऑड्रे हेपबर्न के जीवन पर आधारित डॉक्युमेंट्री ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर इसी शुक्रवार को रिलीज की जाएगी। इस डॉक्युमेंट्री में उनकी लव लाइफ और अचीवमेंट के बारे में विस्तार से दिखाया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    वनवास (Vanvaas) 

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर की फैमिली ड्रामा फिल्म वनवास को बीते साल दिसंबर में रिलीज किया गया था। अब ये मूवी ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। मेकर्स की तरफ से इसकी ओटीटी रिलीज का एलान पहले ही कर दिया गया था और इस आधार पर 14 मार्च को ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम होगी।

    इन द लॉस्ट लैंड्स (In The Lost Lands)

    WWE रेसलर और हॉलीवुड सुपरस्टार देव बतिस्ता की लेटेस्ट फिल्म इन द लॉस्ट लैंड्स को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। 14 मार्च को उनकी ये एक्शन से भरपूर ये मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    मोअना 2 (Moana 2)

    2026 में आई एनिमेटेड फिल्म मोअना की अपार सफलता के बाद मोअना 2 को फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मूवी को फ्राइडे को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- Vanvaas OTT Release: ओटीटी पर 'वनवास' लेकर आ रहे हैं नाना पाटेकर, नोट कर लें स्ट्रीमिंग डिटेल्स