Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moana 2 OTT Release Date: ओटीटी पर कब रिलीज होगी Dwayne Johnson की मोआना 2, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीमिंग

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 09:00 PM (IST)

    बच्चों की पसंदीदा एनिमेटिड म्यूजिकल फिल्म मोआना 2 बीते साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म साल 2016 में आईमोआना का सीक्वल थी। वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स ने इस फिल्म को नवंबर 2024 में रिलीज किया। तभी से फैंस के बीच ये दिलचस्पी थी कि अब यह फिल्म ओटीटी पर कब आ रही है। अब इस राज से भी पर्दा उठ गया है।

    Hero Image
    मोआना 2 ओटीटी रिलीज डेट (Photo: instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोआना 2 एक एनिमेटेड म्यूजिक एडवेंचर फिल्म है जो मोआना फैंचाइज की दूसरी फिल्म है। यह फिल्म साल 2016 में आई मोआना का सीक्वल है। मोआना 2 का प्रीमियर 21 नवंबर, 2024 को हवाई के कपोलेई में लानिकुहोनुआ कल्चरल इंस्टीट्यूट में हुआ था। 27 नवंबर, 2024 को फिल्म अमेरिका में वॉल्ट डिजनी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स द्वारा रिलीज की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म को ऑडियंस से मिले थे मिक्सड रिव्यू

    फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिक्सड रिव्यू मिले थे। वहीं अब मोआना के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी। फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट तय कर दी गई है। फिल्म मार्च के महीने में ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: Moana 2 Public Review: फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई फिल्म, दर्शकों ने दिया मिला-जुला रिस्पॉन्स

    कहां रिलीज होगी फिल्म?

    फिल्म जियो हॉटस्टार पर 12 मार्च 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। इस वजह से जो लोग इसे थिएटर में नहीं देख पाए हैं उनके पास बेहद अच्छा मौका है। फिल्म की कहानी प्राचीन पोलिनेशिया में सेट की गई है, जहाँ मोटुनुई द्वीप धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। मुख्य पात्र,मोआना जोकि चीफ तुई की बेटी है समुद्र से गहरा जुड़ाव महसूस करती है। उसे समुद्र द्वारा ते फिती के दिल री-स्टोर से लाने के लिए चुना जाता है।

    मोआना को क्या मिलती है जिम्मेदारी?

    फिती एक देवी है जिसका दिल माउई ने चुरा लिया था। इस चोरी के कारण द्वीपों में अंधेरा फैल गया। रीफ के भीतर रहने की अपने पिता की चेतावनियों के बावजूद, मोआना समुद्र के पार एक साहसी यात्रा पर निकल पड़ती है। आगे क्या होता है, यह आपको फिल्म देखकर पता लगेगा।

    मोआना 2 की कास्ट और प्रोडक्शन

    फिल्म के कलाकारों में मोआना के रूप में औली क्रावल्हो, मोनी के रूप में हुलालाई चुंग, माउई के रूप में ड्वेन जॉनसन, लोटो के रूप में रोज़ माताफियो, मातंगी के रूप में अवहिमाई फ्रेजर, केल के रूप में डेविड फेन, सिमिया के रूप में खलीसी लैम्बर्ट-त्सुडा, तुई के रूप में टेमुएरा मॉरिसन और सिना के रूप में निकोल शेर्ज़िंगर जैसे कलाकारों ने किरदारों को अपनी आवाज दी है। फिल्म का निर्देशन डेविड डेरिक जूनियर, जेसन हैंड और डाना लेडॉक्स मिलर ने किया है। फैंस इस न्यूज के बाद काफी एक्साइटेड हैं।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों की छुट्टियां होंगी मजेदार, 'इनसाइड आउट 2' से लेकर 'पैडिंगटन इन पेरू' तक देखें ये फिल्में