Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों की छुट्टियां होंगी मजेदार, 'इनसाइड आउट 2' से लेकर 'पैडिंगटन इन पेरू' तक देखें ये फिल्में

    Updated: Sun, 09 Jun 2024 11:26 AM (IST)

    गर्मी की छुट्टियां खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में इसे और भी मजेदार बनाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी एनिमेटेड फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिनमें बच्चों के साथ-साथ वयस्कों के लिए भी भरपूर मनोरंजन होता है। इस लिस्ट में इनसाइड आउट 2 से लेकर पैडिंगटन इन पेरू तक कई फिल्में शामिल हैं।

    Hero Image
    छुट्टियों में देखें ये एनिमेटेड मूवीज (Photo Credit: Instagram)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। गर्मियों के दिन यानी वो वक्त जब बच्चों से लेकर बड़ों तक का मन कुछ पल सुकून से बिताना चाहता है। आरती तिवारी बता रही हैं कि इन पलों को परिवार के साथ यादगार बनाने में मददगार साबित हो सकती है सिनेमाघर व ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होने वाली हल्की-फुल्की एनिमेशन फिल्में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी की छुट्टियां यानी सपरिवार सिनेमाघर जाने का मौका, मगर कई बार कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जिन्हें सपरिवार देखना असहज हो जाता है। इस असहजता को दूर करने में मददगार होती हैं एनिमेटेड फिल्में। जिनमें बच्चों के साथ-साथ वयस्कों के लिए भी भरपूर मनोरंजन होता है।

    यह भी पढ़ें: Inside Out 2 के हिंदी वर्जन में Ananya Panday ने दी आवाज, थिएटर्स में इस दिन दस्तक देगी एनिमेटेड फिल्म

    ये हल्की-फुल्की फिल्में साधारण से विषयों को मजेदार अंदाज में प्रस्तुत करके कम समय में ही फीलगुड करा जाती हैं। बात अगर इन फिल्मों की उत्सुकता की करें तो बीते दिनों ‘मोआना 2’ के ट्रेलर ने महज 24 घंटों के भीतर अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला एनिमेशन मूवी ट्रेलर का खिताब हासिल कर लिया है।

    नास्टेल्जिया का चढ़ेगा खुमार

    वार्नर ब्रोज एनिमेशन की टीवी सीरीज ‘बेबी लूनी ट्यूंस’ को आए दो दशक से ज्यादा बीत चुके हैं, अब 11 जून को इसकी फिल्म ‘द डे द अर्थ ब्लू अप: द लूनी ट्यूंस’ आने को तैयार है। दशकों पहले जिन नन्हें दर्शकों ने टीवी सेट के आगे टकटकी लगाकर ‘बेबी लूनी ट्यूंस’ देखा और उसके थीम सांग पर नाचा है, वे 22 साल बाद भी इस फिल्म से तत्काल कनेक्ट हो जाएंगे। फिल्म भले ही धरती को एलियन के आक्रमण से बचाने के बारे में है, मगर दर्शकों का इस 2डी एनिमेटेड फिल्म में अपने पसंदीदा किरदार डैफी डक और पोर्की पिग को देखकर नास्टेल्जिक होना तय है।

    वहीं नेटफ्लिक्स पर 14 जून को प्रदर्शित होगी एनिमेटेड सुपरहीरो फिल्म ‘अल्ट्रामैन: राइजिंग’। यह नेटफ्लिक्स एनिमेशन और जापान की त्सुबुराया प्रोडक्शंस की को-प्रोडक्शन फिल्म है। अल्ट्रामैन फ्रेंचाइजी की यह 44वीं फिल्म मान्स्टर के अटैक से टोक्यो को बचाने आए सुपरहीरो अल्ट्रामैन के निजी जीवन में आए नन्हे मेहमान के साथ समन्वय के इर्द- गिर्द आगे बढ़ेगी।

    भावनाओं की चलेगी फुहार

    फिल्में देखकर मन में भावनाओं का ज्वार-भाटा तो अक्सर आता है, मगर सोचा है कि भावनाएं किस तरह से आपस में समन्वय करती हैं और इंसानों के व्यवहार को नियंत्रित करती हैं! इसको जानने के लिए 14 जून को सिनेमाघर में देखने पहुंचें ‘इनसाइड आउट 2’। पिक्सर एनीमेशन स्टूडियो द्वारा निर्मित यह 28वीं फिल्म 2015 में आई आस्कर विजेता फिल्म ‘इनसाइड आउट’ की सीक्वल है, जिसकी अगली कड़ी में हम देखेंगे कि खुशी, दुख, गुस्सा, डर और घृणा जैसी भावनाओं को किस तरह नई भावना एंग्जाइटी नियंत्रित करती है।

    इसी तरह भावनाओं का एक संगम देखने को मिलेगा तीन जुलाई को प्रदर्शित हो रही फिल्म ‘डेस्पिकेबल मी 4’ में। इल्यू्मिनेशन द्वारा निर्मित यह फिल्म ग्रू का बेटे जूनियर ग्रू के साथ समन्वय बनाने और नए दुश्मन का सामना करने पर आधारित है। हां, इस बीच मिनियंस की धमाचौकड़ी भी जारी रहेगी।

    मस्ती पर नहीं लगेगा विराम

    कुछ समय के अर्द्धविराम के बाद वर्ष के अंत में रोबोट से लेकर पेडिंगटन तक आपके मनोरंजन के लिए आएंगे। सिलसिला शुरू होगा ड्रीमवर्क एनिमेशन की ‘द वाइल्ड रोबोट’(20 सितंबर) से। कैसे एक वीरान द्वीप में पहुंचा रोबोट मुश्किल परिस्थितियों में द्वीप के जीवों से दोस्ती करता है और बत्तख के अनाथ बच्चे की देखभाल करता है।

    ‘पैडिंगटन इन पेरू’(8 नवंबर) बच्चों और बड़ों के पसंदीदा बोलते भालू पैडिंगटन की पेरू यात्रा पर होगी। इस लाइव-एक्शन एनिमेटेड एडवेंचर कॉमेडी फिल्म में पेडिंगटन अमेजन के जंगलों के रोमांच का अनुभव करते हुए आंटी लूसी से मिलने पेरू पहुंचेगा।

    पानी और जंगल का रोमांच

    वर्ष 2016 में आई वाल्ट डिज्नी की ‘मोआना’ ने यह तो बताया कि नन्हीं मोआना टिफेटी का दिल लौटा आई मगर दर्शकों के दिलों में यह सवाल जरूर रह गया कि आगे मोआना के झुंड और मावी का क्या हुआ? इसी जिज्ञासा को पूरे ढोल-ताशे और समुद्री गीतों की धुन के साथ दूर करने 27 नवंबर को ‘मोआना 2’ के साथ दोबारा लौट रहा है मावी।

    मोआना के इस अगले समुद्री सफर में उसके कबीले के लोग भी शामिल हो गए हैं। जाहिर है कि उत्साह और खतरा भी दोगुणा होगा। वाल्ट डिज्नी की ओर से रोमांच का अगला पड़ाव जंगल में पड़ेगा। यहां साल के अंत में ‘मुफासा: द लायन किंग’(20 दिसंबर) से पता चलेगा कि एक सामान्य सा शावक कैसे जंगल का राजा बन गया। यह फोटोरियलिस्टिक एनिमेटेड फिल्म 1994 की फिल्म ‘द लायन किंग’ के इसी नाम से वर्ष 2019 में आई फिल्म का प्रीक्वल और सीक्वल दोनों ही है।

    यह भी पढ़ें: 'FRIENDS' के 30 साल पूरे होने पर भावुक हुईं जेनिफर एनिस्टन, आंखों में आंसू लिए फैंस से कही बड़ी बात