Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Four More Shots Please 4: बोल्डनेस और रोमांस का मिलेगा हेवी डोज, OTT पर आ रहा है 'फोर मोर शॉट्स प्लीज 4'

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 03:43 PM (IST)

    Four More Shots Please Season 4 चार सहेलियों की बोल्ड और रोचक कहानी दिखाने वाली वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज के फाइनल सीजन का एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ओटीटी पर इस सीरीज का चौथा सीजन कब रिलीज होने जा रहा है।

    Hero Image
    वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मॉर्डन दौर की चार सहेलियों की दिलचस्प कहानी को आपने वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज में बखूबी देखा होगा। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आए हैं और तीनों ही सफल रहे हैं। बोल्ड और रोमांस से भरपूर कंटेंट को लेकर ये वेब सीरीज चर्चा का विषय बनी है। अब मेकर्स की तरफ से फोर मोर शॉट्स प्लीज के चौथे सीजन की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द ही इस सीरीज का चौथा और फाइनल सीजन रिलीज किया जाएगा। आइए इसके बारे में थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं। 

    फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4 का हुआ एलान

    2019 में फोर मोर शॉट्स प्लीज वेब सीरीज की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर अब तक इसके कुल तीन सीजन आए हैं, जो मॉर्डन डे ऑडियंस के फेवरेट रहे हैं। अब सीरीज के चौथे सीजन की घोषणा कर दी गई है। वेब सीरीज के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ इसकी अनाउंसमेंट हुई है।

    ये भी पढ़ें- The Family Man 3: खुशखबरी! लौट रहे हैं फैमिली मैन 'श्रीकांत तिवारी', फर्स्ट लुक के साथ सीजन 3 का हुआ एलान

    फोर मोर शॉट्स प्लीज 4 के इस पोस्टर में आपको सीरीज की कास्ट वीजे वाणी, कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता और मानवी गगरू की झलक देखने को मिल रही हैं, जो पूल के किनारे अपने हॉट अवतार का जलवा बिखेर रही हैं।फोर मोर शॉट्स प्लीज के तीनों सीजन में हॉट और बोल्ड सीन्स की भरमार को दिखाया गया है।

    इसके अलावा ये सीरीज एक ग्रुप की चार लड़कियों की कहानी को दर्शाती है, जो समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। कि्सी को अपने करियर की टेंशन है तो कई अपनी निजी लाइफ को लेकर परेशान है। इस तरह से सीरीज में चार अलग-अलग कहानियां चलती हैं, जो काफी रोमांचक रहती हैं। इस आधार पर फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4 आपको पसंद आ सकता है। 

    कब और कहां आएगा सीजन 4

    फोर मोर शॉट्स प्लीज के चौथे सीजन का एलान मशहूर ओटीटी प्लेटफोर्म अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से की गई है। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट का अनाउंसमेंट होना बाकी है। इस आधार पर आने वाले समय में फोर शॉट्स प्लीज का सीजन 4 प्राइम वीडियो पर ही ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- The Family Man में होगी इस दमदार एक्टर की एंट्री, मनोज बाजपेयी से पंगा लेते आएंगे नजर