Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटीमेट सीन्स को लेकर बोलीं Sayani Gupta, 'छोटी ड्रेस पहनकर 70 आदमी के सामने...'

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 09:11 AM (IST)

    बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर आपने कास्टिंग काउच को लेकर तमाम तरह की खबरें सुनी होंगी। कई एक्ट्रेस ने इसको लेकर अपने अच्छे बुरे अनुभव शेयर किए हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने फिल्मों के इंटीमेट सीन्स को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी वो शख्स उन्हें किस करता रहा।

    Hero Image
    सयानी गुप्ता ने इंटीमेट सीन्स को लेकर की बात

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने 'जॉली एलएलबी 2', 'जब हैरी मेट सेजल', 'आर्टिकल 15' और 'बार बार देखो' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में इंटीमेट सीन्स कैसे शूट होते हैं और एक एक्टर को क्या और किसी तरीके के रिस्क उठाने पड़ते हैं इन सभी मामलों पर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे शूट होते हैं इंटीमेट सीन

    फिल्मों में दिखने वाली चकाचौंध के पीछे की असलियत कई बार वैसी नहीं होती जैसी आपको दिखाई देती है। ये कई बार बहुत ट्रिकी भी हो सकते हैं। एक डायरेक्टर के दिमाग में क्या है और वो कैसा सीन चाहता है उसे पर्दे पर लाना चुनौतीपर्ण हो सकता है। ये तय करना एक्टर्स के हाथ में होता है कि वो उसे समझे और फिर पर्दे पर उतारें। इनमें सबसे ज्यादा दिक्कत आती है किसी इंटीमेट शूट के दौरान। कई बार एक दूसरे को कम्फर्टेबल करने के लिए सीन को लेकर एक्टर लंबा डिस्कशन भी करते हैं। लेकिन केस हमेशा एक जैसा नहीं रहता।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं Zainab Ravdjee? नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी की बनेंगी दुल्हनिया, रचाई सगाई

    अब इस मामले पर बात करते हुए एक्टर सयानी गुप्ता ने रेडियो नशा के साथ कई सारी बातें शेयर कीं। एक्ट्रेस ने इंटीमेसी सीन्स को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि बदलते समय के साथ काफी चीजें सुधर रही है। अब इंटीमेट सीन या बोल्ड सीन शूट करते वक्त सेट पर इंटिमेसी कोर्डिनेटर और डायरेक्टर होते हैं। वह बहुत ही प्रोफेशनली शूट होते हैं लेकिन कई लोग इसका फायदा भी उठा लेते हैं।

    मेरे आसपास कोई स्टाफ नहीं था - सयानी

    एक्ट्रेस ने फोर मोर शॉट्स के वक्त सेट पर सुरक्षा को लेकर भी बात की। एक्ट्रेस गोवा में शूट कर रही थीं। उन्होंने कहा,'मुझे एक छोटी ड्रेस में समुंदर किनारे रेत पर लेटना पड़ा और मेरे सामने क्रू के साथ-साथ लगभग 70 लोग थे। मैं उस समय बहुत अनसेफ महसूस कर रही थी, क्योंकि मेरे सामने लगभग 70 आदमी थे। सेट पर मेरे बगल में एक भी शख्स नहीं था जो मुझे शॉल दे सके। यहां तक ​​कि स्टाफ का भी कोई मेंबर नहीं था।'

    कट बोलने के बाद भी करता रहा Kiss

    सयानी गुप्ता ने आगे कहा, 'मैं इंटीमेसी को लेकर पूरी किताब लिख सकती हूं। लेकिन अब मैं शुक्रगुजार हूं कि हमारे प्रोफेशन में अब इंटीमेसी कोर्डिनेटर होते हैं। मैं साल 2013 में मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ फिल्म के लिए शूट कर रही थी। कुछ लोग कहते हैं कि इंटीमेट सीन करना आसान होता है क्योंकि ये बहुत ही टेक्निकल तरीके से होता है। लेकिन इसकी आड़ में कुछ लोग इसका फायदा भी उठाते हैं। मैंने ये झेला है जहां डॉक्टर के कट बोलने के बाद भी वो शख्स मुझे किस करता रहा।'

    यह भी पढ़ें: बोल्ड सीन से लेकर कहानी तक खूब हुआ हंगामा, रिलीज से पहले ही बैन हुई थीं ये फिल्में, OTT पर देखें यहां